राम गोपाल वर्मा को विवादों में कैसे बने रहना है ये बखूबी पता है. इस बार उनके निशाने पर आए हैं वो लोग जो फिल्मों का विरोध करते हैं, उनके साथ क्या सुलूक किया जाना चाहिए, ये उन्होंने एक वीडियो शेयर करके दर्शाया है. उस वीडियो में वो खुद हीरो हैं और प्रोटेस्टर्स को लात घूसों से जमकर पीटते दिख रहे हैं. चूंकि इस वक्त संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को लेकर ही जबरदस्त प्रोटेस्ट चल रहा है, तो इशारा यही लगता है कि रामू ने अपने वीडियो में उन्हीं को निशाना बनाया है, लेकिन ऐसा है नहीं.
नई दिल्ली: रामगोपाल वर्मा अनोखे फिल्मकार हैं, वो अमिताभ बच्चन को खुलेआम ट्विटर पर गाली देकर ये कहते हुए बच सकते हैं कि उनको हिंदी नहीं आती. कई बार वो हिंदू देवी देवताओं पर सवाल उठा देते हैं, फिर भी बच जाते हैं, लेकिन विवादों में कैसे बने रहना है ये उन्हें बखूबी पता है. इस बार उनके निशाने पर आए हैं वो लोग जो फिल्मों का विरोध करते हैं, उनके साथ क्या सुलूक किया जाना चाहिए, ये उन्होंने एक वीडियो शेयर करके दर्शाया है. उस वीडियो में वो खुद हीरो हैं और प्रोटेस्टर्स को लात घूसों से जमकर पीटते दिख रहे हैं. चूंकि इस वक्त संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को लेकर ही जबरदस्त प्रोटेस्ट चल रहा है, तो इशारा यही लगता है कि रामू ने अपने वीडियो में उन्हीं को निशाना बनाया है, लेकिन ऐसा है नहीं.
रामगोपाल वर्मा के इस वीडियो में तीस चालीस गुंडे दो गुटों में एक हॉल में ल़ड़ते दिख रहे हैं, बीचोंबीच रामू खुद खड़े हैं, कई सेकंड्स तक वो उनकी मारपीट देखते हैं और पीछे हटते चले जाते हैं. अचानक से उनका खून खौलता है और आगे किसी को पीट रहे एक गुंडे की तरफ लपकते हैं और उसकी पीठ में एक जोरदार घूंसा रख देते हैं, दूसरा घूंसा वो एक दूसरे गुंड़े के मुंह में रख देते हैं. फिर तो वो खुद रजनीकांत बन जाते हैं और जो दिखाई देता है उसको पीटने में जुट जाते हैं और ऐसे ही एक गुंडे को घूंसा मारने का उनका एक शॉट फ्रीज कर दिया जाता है. वीडियो यहीं खत्म हो जाता है.
Me beating the shit out of imaginary protestors of @MiaMalkova ‘s #Godsextruth https://t.co/mPi8m0jI38
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) January 21, 2018
रामू ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर रविवार को शेयर किया और लिखा, ‘’Me beating the shit out of imaginary protestors of @MiaMalkova ‘s #Godsextruth’’. दरअसल ये गॉड, सैक्स एंड ट्रुथ उनकी एक आने वाली फिल्म का नाम है, जो उन्होंने एक विदेशी पोर्न स्टार मिया मलकोवा को लेकर बनाई है। चूंकि वेब पर रिलीज की जाएगी, इसलिए रामू ने उसकी कई बोल्ड तस्वीरें अपने ट्विटर पर पिछले दिनो मे पोस्ट भी की हैं और ट्रेलर भी। जिसके बाद उनकी फिल्म को लेकर भी इक्का दुक्का बयान आए हैं। ये फिल्म भी पदमावत के अगले दिन या रिपब्लिक डे के दिन रिलीज होगी, लेकिन सारी मीडिया पदमावत को ही सुर्खियां बना रही है, उनकी फिल्म की चर्चा सोशल मीडिया पर ही सिमट गई है.
ऐसे में जाहिर है रामगोपाल वर्मा को गुस्सा आना ही था, तो लोगों को कहीं ये ना लगे कि वो करणी सेना या पदमावत के विरोधियों के खिलाफ हैं। रामू ने इंस्टाग्राम के बाद ट्विटर पर भी ये साफ किया है कि ये उन प्रोटेस्टर्स के लिए है, जो मिया मलकोवा की फिल्म गॉड, सैक्स एंड ट्रुथ का विरोध कर रहे हैं। देखिए रामू का दाव काम करता है कि नहीं।
Viral Video: बेस्ट फ्रेंड की शादी में आलिया भट्ट ने लगाए हवा- हवा पर ठुमके
पीरियड के दिनों में किया सेक्स तो होंगे हैरान कर देने वाले फायदे, यकीन नहीं आता तो पढ़िए ये रिपोर्ट!