Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अब हर राज्य में अपना फिल्म फेस्टीवल करवाने की तैयारी में आरएसएस

अब हर राज्य में अपना फिल्म फेस्टीवल करवाने की तैयारी में आरएसएस

आरएसएस से जुड़ी संस्था भारतीय चित्र साधना का दूसरा फिल्म फेस्टीवल इस साल दिल्ली में होगा. ये दिल्ली के सीरीफोर्ट में 19 से 21 फरवरी के बीच जारी रहेगा और इसमें प्रतियोगियों का हौसला बढ़ाने के लिए बॉलीवुड के तमाम दिग्गज आ रहे हैं. अगले साल से ये फेस्टीवल कुछ अन्य राज्यों में होगा.

Advertisement
आरएसएस
  • January 22, 2018 3:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. संघ से जुड़ी संस्था भारतीय चित्र साधना का दूसरा फिल्म फेस्टीवल इस साल दिल्ली में होने जा रहा है. उससे पहले एक बार ये फेस्टीवल इंदौर में हो चुका है. ये फेस्टीवल दिल्ली के सीरीफोर्ट में 19 से 21 फरवरी तक चलेगा और इसमें बॉलीवुड के तमाम दिग्गज प्रतियोगियों का हौसला बढ़ाने आ रहे हैं. जिनमें प्रियदर्शन, सुभाष घई, मधुर भंडारकर, अर्जुन रामपाल, बाबुल सुप्रियो और हेमा मालिनी आदि शामिल हैं. ऐसे में भारतीय चित्र साधना से जुड़े संघ अधिकारी इस फेस्टीवल को स्टेट लेवल पर ले जाना चाहते हैं. अगले साल से कुछ राज्यों में ये फेस्टीवल होगा, और फिर धीरे धीरे करके सभी राज्यों में.

ध्यान ये रखा गया है कि बड़ी मूवीज की बजाय शॉर्ट फिल्में, डॉक्यूमेंट्रीट या एनीमेशन फिल्म मेकर्स को ज्यादा प्रोत्साहित किया जाए. इसी के चलते इस तरह की कैटगरीज बनाई गई थीं, जिनके लिए पूरे देश से करीब 750 एंट्रीज आई हैं. जिनमें से आधी से ज्यादा अकेले दिल्ली से ही हैं. स्क्रीनिंग कमेटी ने इन सारी एंट्रीज की स्क्रीनिंग भी शुरू कर दी है, ताकि ज्यूरी को ज्यादा मशक्कत ना करनी पड़े और क्वालिटी की फिल्में ही उसके पास जाएं. ज्यूरी के चेहरों का खुलासा भी आखिरी दिन ही होगा ताकि प्रतियोगी उनसे संपर्क करने की कोशिश ना करें.

महीनों से भारतीय चित्र साधना की दिल्ली टीम से जुड़े लोग इस आयोजन को कामयाब बनाने के लिए जी-जान से जुटे हुए थे. फिल्म प्रोडक्शन से जुड़ीं कई तरह की वर्कशॉप्स रखी गईं, कई तरह की सेमिनार रखी गईं, अब चूंकि एंट्री भेजने की आखिरी तारीख निकल चुकी है तो अब बारी है ज्यादा से ज्यादा लोगों को मुख्य कार्यक्रम के बारे में जागरूक करने की. उसके लिए फ्लैशमॉब का सहारा लिए जाने की भी योजना है. इसके लिए 450 युवाओं को ट्रेंड किया जा रहा है, जो 11 फरवरी के बाद अचानक से दिल्ली, यूनीवर्सिटी, जेएनयू, इंद्रप्रस्थ यूनीवर्सिटी आदि कई जगहों पर प्रकट होंगे और फ्लैश मॉब के जरिए इस फेस्टीवल की जानकारी म्यूजिकल अंदाज में देंगे.

कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए कार्यक्रम का शुभारम्भ केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी के कर कमलों से करवाया जा रहा है और समापन उपराष्ट्रपति वेकेंया नायडू करेंगे. सबसे खास है पूरे देश भर के ऐसे कार्य़कर्ताओं को इस दौरान दिल्ली बुलाना, जो कहीं ना कहीं एक्टिंग, रंगमंच, म्यूजिक आदि में रुचि रखते हैं. अब चूंकि हर राज्य में चित्र साधना ऐसे फेस्टीवल्स करवाएगी तो इन कार्यकर्ताओं को दिल्ली में ट्रेनिंग मिलेगी और अपने अपने राज्यों में आयोजन की जिम्मेदारी इन कार्यकर्ताओं के सर होगी. ये कार्यकर्ता सीखें भी और राजधानी से अभिभूत होकर भी जाएं, इसके लिए दिल्ली संघ की प्रचार टीम और भारतीय चित्र साधना की दिल्ली टीम भी जी-तोड़ मेहनत से लगी हुई है. नतीजे 19 फरवरी को देखने को मिलेंगे.

26 जनवरी को केरल में ही तिरंगा फहराएंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत, 15 अगस्त की तरह हंगामा नहीं कर पाएगी लेफ्ट सरकार

संघ का फिल्म फेस्टीवल फरवरी में, साल के आखिर तक फिल्मकार कर सकते हैं एप्लाई

Tags

Advertisement