इलाहाबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में रैली की जिसमें उन्होंने उनकी सरकार की उपलब्धियों गिनाई. मोदी ने अपने भाषण में कहा कि देश के हर कोने से बीजेपी को समर्थन मिला है और इसी की वजह से 30 साल के बाद देश को पूर्ण बहुमत की सरकार मिली है.
विकास पर दिया जोर
पीएम मोदी ने अपने भाषण में विकास पर जोर देते हूए कहा कि हर समस्या का समाधान है विकास. इस बीच उन्होंने कहा कि विकास नहीं होगा तो युवाओं को रोजगार कैसे मिलेगा इसलिए यूपी में हमे विकास का यज्ञ करना है. यूपी में जातिवाद पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि विकास के यज्ञ में भाई-भतीजेवाद की आहुति देनी होगी. और अहंकार की आहुति देनी होगी.
अखिलेश सरकार को लिया आड़े हाथ
पीएम मोदी ने अपने भाषण में यूपी के हालातों का जिक्र किया और अखिलेश सरकार पर हमला बोला. मोदी ने कहा कि यूपी गुंडेराज और जातिवाद के जहर से परेशान है इसलिए हमे यूपी के हालात बदलने होंगे.
यूपी की जनता के सपोर्ट की बात रखते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पूर्ण बहुमत की सरकार का श्रेय यूपी की जनता को जाता है. साथ ही केंद्र सरकार में यूपी का दबदबा है.