हाल के वर्षों में विदेशों में सबसे सफल भारतीय बल्लेबाजों में से एक उप कप्तान रहाणे को केपटाउन और सेंचुरियन में टेस्ट में नहीं चुना गया था और भारतीय टीम प्रबंधन ने लिमिटेड ओवरों के विशेषज्ञ रोहित शर्मा को ‘उनकी मौजूदा फार्म’ के चलते उन्हें तरजीह दी थी.
जोहान्सबर्ग. साउथ अफ्रीका के मुश्किल दौरे पर आखिरकार टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को तीसरे टेस्ट में जगह मिल सकती है. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने संकेत दिये कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में तीसरे टेस्ट में अंजिक्य रहाणे की वापसी होगी जबकि सीरीज के पहले दो मैचों में उन्हें बाहर किये जाने पर सवाल उठाए गए थे. हाल के वर्षों में विदेशों में सबसे सफल भारतीय बल्लेबाजों में से एक उप कप्तान रहाणे को केपटाउन और सेंचुरियन में टेस्ट में नहीं चुना गया था और भारतीय टीम प्रबंधन ने लिमिटेड ओवरों के विशेषज्ञ रोहित शर्मा को ‘उनकी मौजूदा फार्म’ के चलते उन्हें तरजीह दी थी.
रोहित उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके और पिछले मैचों में भारतीय बल्लेबाजों की साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ कमजोरी से चारों ओर आलोचना शुरू हो गयी, जिसके बाद सेंचुरियन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान ने काफी तीखे जवाब दिए थे. लेकिन अगर रविवार को वांडरर्स पर हुए अभ्यास सत्र को अगर संकेत माना जाये तो रहाणे को बुधवार से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट के लिये अंतिम एकादश में चुने जाने की संभावना है.
रहाणे ने कोहली और हार्दिक पांड्या के साथ बल्लेबाजी की जिससे मध्यक्रम में उनके शामिल होने का संकेत मिलता है. बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण सेशन के समाप्त होने के बाद कोहली और रहाणे ने काफी लंबा समय नेट में बिताया. वह चार घंटे के ट्रेनिंग सेशन से बाहर आने वाले अंतिम खिलाड़ी रहे.
Photo: हार्दिक पांड्या कर रहे हैं कपिल शर्मा की हिरोइन और बिग बॉस की EX कंटेस्टेंट ऐली इवराम को डेट !
INDvsSA: भारतीय टीम के चयन को लेकर मनोज प्रभाकर बोले, भुवनेश्वर कुमार और अजिंक्य रहाणे को बाहर रखना शर्मनाक
https://www.youtube.com/watch?v=NnoT_cbGhZM