Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • काले जादू से मुक्ति का झांसा देकर तांत्रिक बाबा ने लड़की से मांगा प्राइवेट पार्ट का फोटो

काले जादू से मुक्ति का झांसा देकर तांत्रिक बाबा ने लड़की से मांगा प्राइवेट पार्ट का फोटो

दिल्ली में एक तांत्रिक द्वारा एक 32 वर्षीय लड़की को काले जादू से मुक्ति दिलाने के एवज में उसके प्राइवेट फोटो की मांग करने का मामला सामने आया है. लड़की अपनी शादी न होने की वजह से परेशान थी और किसी शख्स के सुझाव पर इस समस्या को दूर हटाने के लिए तांत्रिक बाबा के पास गई थी.

Advertisement
Black magic
  • January 22, 2018 12:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: दिल्ली में एक तांत्रिक द्वारा एक 32 वर्षीय लड़की को काले जादू से मुक्ति दिलाने के एवज में उसके प्राइवेट फोटो की मांग करने का शर्मनाक मामला सामने आया है. दरअसल, वह लड़की अपनी शादी न होने की वजह से परेशान थी और इस समस्या को दूर हटाने के लिए तांत्रिक बाबा के पास गई थी. जिसके बाद बाबा ने लड़की से इस तरह के फोटो की मांग की. फिलहाल लड़की की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 354 ए के तहत यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसी शख्स के सुझाव पर बीते 5 महीने पहले लड़की अपनी मां के साथ आरोपी बाबा के पास कुंडली दिखाने गई थी. उस समय आरोपी तांत्रिक बाबा ने कुछ पूजा पाठ करने के बाद पीड़िता की मां को उनकी लड़की के लिए एक योग्य वर तलाशने की बात कही थी. कुछ दिनों बाद आरोपी बाबा ने फोन कर लड़की से उसके बायोडाटा और एक फोटो की मांग की. लड़की ने बिना कुछ सोचे आरोपी को यह सब भेज दिया. इसके कुछ दिनों बाद तांत्रिक बाबा की तरफ से किसी शख्स ने पीड़िता को फोन कर कहा कि वह उसकी समस्या को दूर कर सकता है.

पीड़ित लड़की ने इस मामले में बताया कि बाबा की तरफ से फोन करने वाले उस शख्स ने लड़की से कई अजीब सवाल किए जैसे वह किसी के साथ प्रेम संबंध में तो नहीं है या किसी खास लड़के से बात तो नहीं करती. इसके बाद उसने पीड़िता से बांए हथेली का फोटो मांगा. हस्तरेखा जांचने के बाद उसने पीड़िता के काले जादू का प्रकोप बताया और कहा कि इस से मुक्ति दिलाने के लिए उसे कोई पैसा नहीं चाहिए. आरोपी ने पीड़ित लड़की से सिर्फ प्राइवेट फोटो की मांग की. पीड़िता को समझाने के लिए उसने एक अन्य महिला के प्राइवेट पार्ट का फोटो भी उसे भेजा.

आरोपी शख्स की ऐसी मांग देखकर लड़की को मामला समझते हुए देर न लगी और बिना परिजनों को बताए इस बात की शिकायत लेकर सीधा वसंत कुंज (नॉर्थ) थाने पहुंची. पीड़िता को डर था कि अगर वह पहले अपने परिजनों को इस बारे में बताएगी तो वे मामले को रफा दफा कर देंगे. पीड़िता से शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी पुलिस ने आईपीसी की धारा 354 ए के तहत यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

50 हजार करोड़ की संपत्ति के साथ देश के सबसे अमीर भगवान तिरुपति बाालजी पर भी चढ़ा है कर्जा, जानिए क्या है पूरी कहानी

बलात्कारी राम रहीम और हनीप्रीत के सेक्स-कांड का सच क्या है ?

https://www.youtube.com/watch?v=zHE23IIP8j4

 

Tags

Advertisement