बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अब आएदिन सुर्खियों में छाई रहती है. प्रियंका इनदिनों अपने अमेरिकन टीवी शो क्वांटिकों सीजन 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस बीच प्रियंका चोपड़ा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ओर तस्वीर शेयर की है. प्रियंका चोपड़ा की यह तस्वीर बॉलीवुड के फेमस फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के कैलेंडर शूट 2018 की है. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा इस बार प्रतिष्ठित अकेडमी अवॉर्ड 2018 के नॉमिनेशन को अनाउंस करती दिखेंगी. इस बात की जानकारी द अकेडमी के ऑफिशियल अकाउंट में प्रियंका की बिहाइंड द सीन तस्वीरों के साथ दी गई है.
मुंबई: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा आएदिन सुर्खियों में छाई रहती है. प्रियंका इनदिनों अपने अमेरिकन टीवी शो क्वांटिकों सीजन 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस बीच प्रियंका चोपड़ा हमेशा सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. दरअसल, प्रियंका चोपड़ा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ओर तस्वीर शेयर की है. प्रियंका चोपड़ा की यह तस्वीर बॉलीवुड के फेमस फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के कैलेंडर शूट 2018 की है.
जी हां प्रियंका चोपड़ा ने ट्विटर पर डब्बू रतनानी के कैलेंडर शूट 2018 की तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा बेहद हॉट नजर आ रही हैं. डब्बू रतनानी के कैलेंडर शूट में प्रियंका चोपड़ा ब्लैक कलर की ड्रेस में काफी बोल्ड लुक देती हुई नजर आ रही है. इसी के साथ उन्होंने ब्लैक कलर की जैकेटी की टोपी भी अपने सिर पर ओढ़ रखी है.
वहीं दूसरी ओर प्रियंका चोपड़ा इस बार प्रतिष्ठित अकेडमी अवॉर्ड 2018 के नॉमिनेशन को अनाउंस करती दिखेंगी. इस बात की जानकारी द अकेडमी के ऑफिशियल अकाउंट में प्रियंका की बिहाइंड द सीन तस्वीरों के साथ दी गई है. ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा 90वें अकैडमी अवॉर्ड्स के नॉमिनीज के अनाउंसमेंट के लिए ऑफिशली चुने गए स्टार्स में से एक हैं. अकैडमी ने अपने ऑफिशल सोशल मीडिया अकाउंट पर बिहाइंड द सीन्स की तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीर में प्रियंका मेटैलिक टॉप और ब्लैक ट्राउजर्स पहने कुर्सी पर बैठी दिखाई दे रही हैं. पिछली बार प्रियंका ऑस्कर के रेड कार्पेट पर नजर आई थीं.
It's that time of the year again! #DabbooRatnaniCalendar @DabbooRatnani @ManishaDRatnani #DabbooRatnani pic.twitter.com/ddtKvME7Tt
— PRIYANKA (@priyankachopra) January 21, 2018
नॉमिनेशन की लिस्ट की अनाउंसमेंट को आप ऑस्कर डॉट कॉम, ऑस्कर डॉट ओआरजी और द अकेडमी के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी देख सकते हैं. अकेडमी अवॉर्ड 4 मार्च 2018 को दिए जाएंगे.
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अनाउंस करेंगी Oscars 2018 के नॉमिनीज, The Academy ने शेयर की तस्वीरें
प्रियंका चोपड़ा न्यूयॉर्क की सड़क पर इस हॉलीवुड एक्टर को Lip Kiss करती आईं नजर, तस्वीरें वायरल