मुंबई. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी अब बड़े पर्दे पर आने वाले हैं, जी हां, प्राप्त जानकारी के मुताबिक संजय बारू की विवादित किताब ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर: दे मेकिंग एंड अनमेंकिंग ऑफ मनमोहन सिंह’ को लेकर फिल्म बनने वाली है.
बढ़ सकती हैं कांग्रेस की मुश्किलें
फिल्म के साल 2017 के अंत तक रिलीज होने की अटकले हैं, वहीं फिल्म का टीजर 30 अगस्त को रिलीज हो सकता है. इस फिल्म में मनमोहन सिंह की जिन्दगी का पूरा सफर दिखाया जाएगा. फिल्मी सूत्रों के मुताबिक मनमोहन सिंह के किरदार के लिए पंजाब के किसी युवा कलाकार से बात हो रही है.
वहीं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के लिए पात्रों का अभी चयन नहीं हुआ है, जबकि 2004 से 2008 तक मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू का किरदार मनोज बायपेयी को लेने की बात चल रही है. ऐसे में यह फिल्म कांग्रेस के लिए कुछ मुश्किलें खड़ी कर सकती है, क्योंकि उस किताब ने 2014 लोकसभा चुनाव से पहले सियासी तूफान खड़ा कर दिया था.