Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहार टॉपर्स: मैं बेकसूर हूं, सबूत हैं तो लाकर दो: बच्चा राय

बिहार टॉपर्स: मैं बेकसूर हूं, सबूत हैं तो लाकर दो: बच्चा राय

बिहार के चर्चित टॉपर कांड के मुख्य आरोपी बच्चा राय अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है. बच्चा रॉय का कहना है कि मै निर्दोष हूं. अगर मेरे खिलाफ कोई सुबूत है तो मुझे दिखाएं. बता दें कि पुलिस ने बच्चा रॉय को वैशाली से गिरफ्तार किया था. बच्चा राय विशुन राय कॉलेज का प्रिंसिपल है.

Advertisement
  • June 13, 2016 5:50 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पटना. बिहार के चर्चित टॉपर कांड के मुख्य आरोपी बच्चा राय अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है. बच्चा रॉय का कहना है कि मै निर्दोष हूं. अगर मेरे खिलाफ कोई सुबूत है तो मुझे दिखाएं. बता दें कि पुलिस ने बच्चा रॉय को वैशाली से गिरफ्तार किया था. बच्चा राय विशुन राय कॉलेज का प्रिंसिपल है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
बता दें कि बिहार में टॉपर कांड के मुख्य आरोपी विशुन राय कॉलेज के प्रिंसिपल बच्चा राय ने पुलिस को चकमा देकर आत्मसर्मपण करने आया था लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी. लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था. उसकी तलाश में पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की. और उसके सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी की थी.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
 

Tags

Advertisement