Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Pro Wrestling League Season 3 Day 13: दिन के पहले बॉउट में दिल्ली सुल्तांस के पहलवान संदीप तोमर ने वीर मराठा के रेसलर नवीन कुमार को 6-1 से हराया

Pro Wrestling League Season 3 Day 13: दिन के पहले बॉउट में दिल्ली सुल्तांस के पहलवान संदीप तोमर ने वीर मराठा के रेसलर नवीन कुमार को 6-1 से हराया

प्रो रेसलिंग लीग के सीजन 3 में 13वें दिन के पहले बॉउट में दिल्ली सुल्तांस और वीर मराठा के पहलवानों के बीच 57 किलोग्राम भारवर्ग में पुरूषों के मुकाबले में जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली. दिन के पहले बॉउट में दिल्ली सुल्तांस के पहलवान संदीप तोमर ने वीर मराठा के रेसलर नवीन कुमार को 6-1 से हराया. इस बॉउट की शुरूआत काफी धीमी रही और पहले हॉफ के ढाई मिनट तक कोई भी अंक नहीं बना. हॉफ के अंतिम सेकंड में संदीप तोमर ने दो अंक जुटाए, वहीं नवीन भी अंक जुटाने में कामयाब रहें. लेकिन दूसरे हॉफ की शुरूआत में ही दिल्ली सुल्तांस के संदीप तोमर ने नवीन को पिनफॉल करते हुए बॉउट 6-1 से जीत लिया.

Advertisement
वीर मराठा बनाम दिल्ली सुल्तांस
  • January 21, 2018 7:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. प्रो रेसलिंग लीग के सीजन 3 में 13वें दिन के पहले बॉउट में दिल्ली सुल्तांस और वीर मराठा के पहलवानों के बीच 57 किलोग्राम भारवर्ग में पुरूषों के मुकाबले में जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली. दिन के पहले बॉउट में दिल्ली सुल्तांस के पहलवान संदीप तोमर ने वीर मराठा के रेसलर नवीन कुमार को 6-1 से हराया. इस बॉउट की शुरूआत काफी धीमी रही और पहले हॉफ के ढाई मिनट तक कोई भी अंक नहीं बना. हॉफ के अंतिम सेकंड में संदीप तोमर ने दो अंक जुटाए, वहीं नवीन भी अंक जुटाने में कामयाब रहें. लेकिन दूसरे हॉफ की शुरूआत में ही दिल्ली सुल्तांस के संदीप तोमर ने नवीन को पिनफॉल करते हुए बॉउट 6-1 से जीत लिया. वहीं इससे पहले वीर मराठा ने टॉस जीता और पुरूष 65 किलोग्राम को लॉक किया. वहीं दिल्ली सुल्तांस ने महिलाओं के 62 किलो वर्ग को लॉक किया. पिछले 12 दिनों से दिल्ली के सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कई रोचक मुकाबले देखने को मिले हैं जिसका फैंस ने जमकर लुत्फ उठाया है. आज भी लीग के 13वें दिन कई रोचक और बड़े मुकाबले देखने को मिले रहे हैं. प्रो रेसलिंग लीग के तीसरे सीजन की शुरुआत 9 जनवरी से हो चुकी है.

आपको बता दें कि प्रो रेसलिंग लीग इंडियन रेसलिंग यूनियन और प्रो स्पोर्टीफाई इंडिया का एक संयुक्त पहल है जिसका मकसद भारत में कुश्ती को बढ़ावा देना है. इस लीग में कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें दुनिया भर के 54 नामी-गिरामी पहलवान भाग ले रहे हैं. इन पहलवानों में ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता भी शामिल हैं. प्रो रेसलिंग सीजन 3 में मुंबई महारथी, पंजाब रॉयल्स, दिल्ली सुल्तान, वीर मराठा, यूपी दंगल और हरियाणा हैमर्स की टीमें शामिल है. इस लीग में सभी टीमों के पास 9 पहलवान हैं जिसमें महिला रेसलर भी शामिल हैं. जो देश-विदेश में अपने देश का गौरव बढ़ा चुके हैं. साल 2015 में हुए पहले प्रो रेसलिंग सीजन में मुंबई गरुड़ा की टीम ने हरियाणा हैमर्स को फाइनल मैच में मात देकर पहला सीजन अपने नाम किया था. वहीं प्रो रेसलिंग के दूसरे संस्करण में पंजाब की टीम ने हरियाणा हैमर्स की टीम को फाइनल मुकाबले में हराकर प्रो रेसलिंग सीजन 2 का खिताब अपने नाम किया था.

Pro Wrestling League 2018, Day 13 Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण

Pro wrestling league Season 3 Day 13: दिल्ली सुल्तांस को पहली जीत का इंतजार, वीर मराठा को भी उम्मीदें बनाए रखने के लिए जीतना जरूरी

Tags

Advertisement