रांची. चारा घोटाले मामले में आज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की पेशी हुई. सीबीआई की विशेष अदालत में हाजिर होने के लिए लालू यादव रविवार की शाम ही रांची पहुंच गए थे.
अदालत ने किया था समन जारी
रांची के चाईबासा कोषागार से 3 करोड़ 31 लाख रुपये की अवैध निकासी को लेकर समन जारी किया हुआ था. इसमें लालू सहित कई लोगों को आरोपी बनाया गया था. इसी मामले में अपना पक्ष रखने के लिए लालू यादव आज कोर्ट में पेश हुए.
48 आरोपियों की हो चुकी है मौत
सीबीआई की विशेष अदालत ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि चारा घोटाला मामले में 48 लोगों को आरोपी बनाया गया था, जिसमें से 15 की मौत हो चुकी है. वहीं आज की पेशी में 27 आरोपी हाजिर हुए. इनमें से दो आरोपी रामेश्वर चौधरी और मोहम्मद सईद को सरकारी गवाह बनाया गया है. बता दें कि इस मामले में अबतक 208 लोगों की गवाही दर्ज हुई है.