पुलिस ने गेनाराम का फोन अपने कब्जे में ले लिया है और घटना की जांच कर रही है. कहा जा रहा है कि गेनाराम के फोन से उसके परिवार सहित सामूहिक आत्महत्या करने के राज से पर्दा उठ सकता है. स्थानीय पुलिस ने गेनाराम और उसके परिवार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जय़पुर: राजस्थान के नागौर के सुरपालिया इलाके में एक पुलिस वाले ने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूत्रों के अनुसार राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल गेनाराम अपनी पत्नी और 2 बच्चों के साथ रहता था. 38 साल के गेनाराम ने अपने घर में बनी एक लोहे की जाली से लटककर अपनी पत्नी संतोष, बच्चों गणपत और सुमित्रा सहित फांसी लगा ली. सूत्रों के अनुसार मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है. घटना की असली वजह क्या है इसका अभी तक पता नही चल सका है. बता दें कि गेनाराम ने अपने बच्चों और पत्नी सहित आत्महत्या करने से पहले अपने एक रिश्तेदार को व्हाट्सएप पर एक मैसेज भी भेजा था.
इस मैसेज में उसने पहले ही अपने रिश्तदार को आत्महत्या करने की सूचना दे दी थी. बताया जा रही है कि पूरा घटनाक्रम कल सुबह 4 बजे का है. पुलिस ने गेनाराम का फोन अपने कब्जे में ले लिया है और घटना की जांच कर रही है. कहा जा रहा है कि गेनाराम के फोन से उसके परिवार सहित सामूहिक आत्महत्या करने के राज से पर्दा उठ सकता है. स्थानीय पुलिस ने गेनाराम और उसके परिवार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि मैके से मिले सुसाइड नोट की जांच करने और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. आस-पास के इलाके में कांस्टेबल गेनाराम के परिवार सहित सामूहिक आत्महत्या करने के कारण ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.