इजराइली पीएम नेतन्याहू के छह दिवसीय भारत दौरे के दौरान उनकी प्लेन में पीएम मोदी के साथ एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है. सोशल मीडिया यूजर्स ने दोनों नेताओं के एक्सप्रेशन को मजेदार वार्तालाप में बदल दिया है. पीएम मोदी और बेंजामिन नेतन्याहू की इस फोटो को लोग सोशल मीडिया खूब शेयर कर रहे हैं
नई दिल्लीः इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस तस्वीर में दोनों देशों के प्रधानमंत्री प्लेन में बैठे हैं दोनों ने कान में हैडफोन लगा रखा है और इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू पीएम मोदी के कान में कुछ कह रहे हैं. इस तस्वीर पर फनी मीम सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही हैं. इन्हीं मीम्स में से एक मीम में लिखा है भाई इसमें ‘घूमर’ बजा दो.
इसी तरह से इसी तस्वीर पर दूसरे मीम्स भी खूब शेयर किए जा रहे हैं. एक में लिखा है ‘चल भाई पाकिस्तान पर एक बम गिरा के आते हैं’ वहीं दूसरे मीम में लिखा है कि आज गाड़ी तेरा भाई चलाएगा, जिस पर पीएम मोदी जवाब दे रहे हैं कि इंडिया में भाई गाड़ी चलाते नहीं चढ़ाते हैं. जबकि एक ने लिखा कि जब हैडफोन्स पहन ही रखे हैं तो व्हाट्सएप कर लो एक दूसरे को. इसी तरह से पीएम मोदी और नेतन्याहू की इस तस्वीर पर खूब मीम्स बन रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ‘मीम’
(सारी ‘मीम’ सोशल मीडिया से लिए गए हैं)
लोगों ने दोनों नेताओं के एक्प्रेशन को मजेदार वार्तालाप में बदल दिया. इसी तरह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लोगों को हंसा रही हैं. बता दें कि 14 जनवरी को इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू 6 दिवसीय भारत यात्रा पर आए थे. वह दिल्ली के अलावा आगरा के ताजमहल, मुंबई और गुजरात भी गए. बेंजामिन नेतन्याहू के साथ उनकी पत्नी सारा भी आई थीं.
https://youtu.be/9zTUXZ1BcXo
https://youtu.be/S0oV9vUTFfA