बता दें कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनने के बाद महिला सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए गए थे. जिनमें एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन, महिला थानों की संख्या बढ़ाने जैसे कई कदम शामिल थे. इसके अलावा महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर जल्द कार्रवाई करके उनकी तेजी से गिरफ्तारी के भी निर्देश दिए गए थे.
बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक और महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. बदायूं जिले के उझानी क्षेत्र की रहने वाली एक गर्भवती महिला से गैगंरेप की खबर है. घरवालों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है. सूत्रों का कहना है कि शनिवार की सुबह करीब पांच बजे शौच के लिए गई एक गर्भवती महिला के साथ कुछ लोगों द्वारा गैंगरेप किया गया. महिला जब काफी देर तक घर नहीं लौटी, तो घरवालों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. कई घंटे की खोजबीन के बाद महिला को बेहोशी की हालत में जंगल में पाया गया. सूत्रों के अनुसार परिजनों के पुलिस को खबर करने के बाद पीड़िता को पुलिस सुरक्षा में अस्पताल ले जाया गया. एसएसपी ने बताया कि महिला को बरेली स्थित अस्पताल भेजा गया है जहां डॉक्टरों द्वारा अब उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनने के बाद महिला सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए गए थे. जिनमें एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन, महिला थानों की संख्या बढ़ाने जैसे कई कदम शामिल थे. इसके अलावा महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर जल्द कार्रवाई करके उनकी तेजी से गिरफ्तारी के भी निर्देश दिए गए थे. इसके अलावा महिलाओं से छेड़खानी और बलात्कार के आरोपियों पर गुंडा एक्ट लगाने का आदेश भी योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा दिया गया था.
हरियाणाः मनोहर लाल खट्टर सरकार लाएगी कड़ा कानून, अब फांसी पर लटकाए जाएंगे रेपिस्ट!
यूपी: बरेली में गर्भवती महिला से गैंगरेप, बेहोशी की हालत में जंगल में छोड़ भागे आरोपी