Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • चुनाव आयोग ने एक्शन लिया तो AAP विधायकों की तरह छत्तीसगढ़ के BJP विधायकों पर भी गिर सकती है गाज

चुनाव आयोग ने एक्शन लिया तो AAP विधायकों की तरह छत्तीसगढ़ के BJP विधायकों पर भी गिर सकती है गाज

दिल्ली के आप विधायकों की तरह छत्तीसगढ़ के बीजेपी विधायकों पर तलवार लटक रही है. कांग्रेस विधायक ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर मांग ही है बीजेपी के 11 विधायक संसदीय सचिव के पद पर काम कर रहे हैं इसलिए इन्हें अयोग्य घोषित किया जाए. अगर बीजेपी के ये विधायक अयोग्य घोषित होते हैं तो छत्तीसगढ़ की रमन सिंह सरकार पर खतरे के बादल मंडरा सकते हैं

Advertisement
Chhattisgarh MLA disqualification
  • January 21, 2018 12:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

रायपुरः चुनाव आयोग द्वारा दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों के लाभ का पद रखने के चलते उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया था. आप के ये सभी विधायक संसदीय सचिव पद पर थे. दिल्ली के विधायकों की तरह ही छत्तीसगढ़ के 11 भाजपा विधायक भी बतौर संसदीय सचिव काम कर रहे हैं. जिस पर अब कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मांग की है कि वह छत्तीसगढ़ के संसदीय सचिवों पर भी वह नियम लागू कर उन्हें अयोग्य घोषित करें. अगर ऐसा होता है तो राज्य की रमन सिंह सरकार पर खतरा मंडरा सकता है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा में 49 बीजेपी के विधायक हैं वहीं कांग्रेस के 39 वहीं एक निर्दलीय और एक बसपा विधायक है. संसदीय पद पर काम कर रहे 11 बीजेपी विधायकों को अगर अयोग्य घोषित किया जाता है तो सदन में 79 सदस्य रह जाएंगे और बहुमत का आंकड़ा 40 हो जाएगा. ऐसे में भाजपा को केवल इकलौते निर्दलीय और एक बसपा विधायक की मदद की जरूरत होगी. अगर इनका समर्थन भाजपा को नहीं मिलता है तो बीजेपी के हाथ से सत्ता जा सकती है.

कांग्रेस के नेता मोहम्मद अकबर ने राज्यपाल से बीजेपी के 11 संसदीय सचिवों को अयोग्य घोषित करने की मांग की. साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग को भी पत्र लिखा है और बिलासपुर उच्च न्यायालय में याचिका डाली.

छत्तीसगढ़ के इन 11 विधायकों पर तलवार लटक रही है
लाभचंद बाफना
मोतीराम चंद्रवंशी
शिवशंकर पैकारा
अम्‍बेश जंगड़े
लक्‍खन लाल देवांगन
टोखन लाल साहू
सुनिति रथिया
चंपा देवी पावले
राजू खटरिया
गोवर्द्धन सिंह मांझी
रूपकुमारी चौधरी

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में मानवता शर्मसार, AIIMS से शव वाहन नही मिला तो ठेले पर पति की लाश रखकर राजधानी की सड़कों पर घूमती रही महिला

विधायकी खत्म करने के चुनाव आयोग की सिफारिश के खिलाफ 3 ठोस कानूनी आधार पर हाईकोर्ट पहुंचे 3 आप विधायक

Tags

Advertisement