अफगानिस्तान स्थित तालिबान ने अमेरिकी हमले में मुल्ला मंसूर के मारे जाने के बाद पिछले बुधवार को हैबतुल्ला अखुंदजादा को अपना नया नेता घोषित किया था. बीते कुछ सालों में अमेरिका द्वारा अफगानिस्तान के आंतरिक सुरक्षा मामलों में दखल कम करने के बाद वहां तालिबान दुबारा सक्रिय होता जा रहा है.
काबुल: तालिबान ने मंगलवार को अफगानिस्तान में बस से निकालकर कई यात्रियों की हत्या कर दी और बाकी को बंधक बना लिया. इस हमले में करीब 16 लोगों के मारे जाने की खबर है. सूत्रों के अनुसार ये घटना असलियाबाद इलाके में हुई है. अब तक तालिबान ने इस घटना की जिम्मेदारी नही ली है. बताया जा रहा है कि अभी भी 30 से ज्यादा लोग हमलावरों के कब्जे में हें. सूत्रों के अनुसार बंधक बनाए गए यात्रियों में से कुछ को हमलावरों ने छोड़ दिया है. बता दें कि आलियाबाद वही इलाका है जहां सैन्य विद्रोहियों ने पिछले साल कब्जा कर लिया है. जिन बसों से निकालकर यात्रियों को बंधक बनाया गया, उनमें कुल 200 यात्री सवार थे.
आलियाबाद के स्थानीय निवासियों का कहना है कि तालिबानी उपद्रवी एक स्थानीय मस्जिद में एक अनौपचारिक अदालत चला रहे हैं, जहां इन इनके आईडी प्रूफ की जांच की जा रही है और सरकार से किसी तरह का संबंध होने को लेकर भी उनसे सवाल पूछे जा रहे हैं. तालिबान उपद्रवियों द्वारा यात्रियों का बार-बार अपहरण किए जाने और उन्हें मौत के घाट उतारे जाने के साथ अफगानिस्तान के अशांत इलाकों से हकर गुजरने वाले राजमार्ग लगातार खतरनाक होते जा रहे हैं. अफगानिस्तान स्थित तालिबान ने अमेरिकी हमले में मुल्ला मंसूर के मारे जाने के बाद पिछले बुधवार को हैबतुल्ला अखुंदजादा को अपना नया नेता घोषित किया था. बीते कुछ सालों में अमेरिका द्वारा अफगानिस्तान के आंतरिक सुरक्षा मामलों में दखल कम करने के बाद वहां तालिबान दुबारा सक्रिय होता जा रहा है.
काबुलः 5 स्टार होटल में घुसे आतंकी, कई लोगों के मारे जाने की आशंका, दो टेररिस्ट ढेर
सिस्टम में सेंध: अफगानिस्तान के मतीन खान ने बनवा लिया आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस, गिरफ्तार