अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक 5 स्टार होटल पर आतंकी हमला हुआ है. हमले में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. सुरक्षाबलों ने होटल को चारों ओर से घेर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो आतंकी मारे गए हैं. आतंकियों ने होटल में मौजूद लोगों को बंधक बना लिया है. आतंकियों ने होटल के कुछ हिस्सों में आग भी लगा दी है. अफगान गृह मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है कि सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इससे पहले साल 2011 में भी इसी होटल पर आतंकी हमला हो चुका है.
काबुलः अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक इंटरकॉन्टिनेंटल होटल पर आतंकी हमला हुआ है. अफगानी मीडिया के मुताबिक, सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने होटल में कई लोगों को बंधक बना लिया है. आतंकियों ने होटल के कुछ हिस्सों में आग भी लगा दी है. होटल के बाहर तैनात स्पेशल फोर्स ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. वहीं होटल में कैद कई लोगों के मारे जाने की भी खबरें हैं. हमले में घायल हुए करीब 7 लोगों को अस्पताल भिजवाया गया है.
अफगान गृह मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है कि सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने बताया कि राजधानी के एक फाइव स्टार होटल पर आतंकी हमला हुआ है और सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है. अफगानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, तालिबान ने इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है. सूत्रों के अनुसार, होटल की सुरक्षा का जिम्मा हाल में एक निजी सुरक्षा एजेंसी को दिया गया था. होटल के अंदर फंसे लोगों ने अपने रिश्तेदारों को फोन कर जानकारी दी कि आतंकी किचन के रास्ते अंदर दाखिल हुए.
सबसे पहले आतंकियों ने एंट्रेंस पर मौजूद गार्ड्स को गोली मारी. एक चश्मदीद ने बताया कि करीब 15 लोगों को आतंकियों ने मार गिराया है या वह घायल हैं. गोलीबारी से राजधानी में दहशत का माहौल है. सुरक्षा के एहतियातन होटल की बिजली काट दी गई है. स्पेशल फोर्सेज का ऑपरेशन जारी है. गौरतलब है कि इसी होटल पर एक बार पहले भी आतंकी हमला हो चुका है. साल 2011 में 9 आतंकियों ने ऐसे ही होटल को अपने कब्जे में ले लिया था. करीब 5 घंटे तक होटल उनके कब्जे में रहा. आतंकियों ने इस दौरान 12 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में सभी आतंकियों को मार गिराया था.
बोधगया के महाबोधि मंदिर परिसर में बरामद हुए दो बम, दलाई लामा के भाषण के बाद हुआ था धमाका