राजधानी दिल्ली का बवाना इंडस्ट्रियल एरिया शनिवार को 17 लोगों की मौत का गवाह बन गया. एक ही दिन में तीन अलग-अलग फैक्ट्रियों (प्लास्टिक फैक्ट्री, पटाखा फैक्ट्री और ऑयल स्टोरेज) में आग लगने से अफरा-तफरी फैल गई. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. बचाव कार्य जारी हैं. सभी मौतें सेक्टर-5 स्थित पटाखा फैक्ट्री से रिपोर्ट की गईं. चश्मदीदों ने बताया कि बहुमंजिला पटाखा फैक्ट्री में फंसे लोग जान बचाने के लिए तीसरी मंजिल से कूद रहे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हादसे पर संवेदना व्यक्त की है.
नई दिल्लीः राजधानी के बवाना इंडस्ट्रियल इलाके स्थित अलग-अलग फैक्ट्रियों में एक ही दिन में तीन जगह आग लगने से 17 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, बवाना स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री, एक पटाखा फैक्ट्री और एक ऑयल स्टोरेज में आग लगी थी. सभी मौतें सेक्टर-5 स्थित पटाखा गोदाम में आग लगने से हुईं हैं. चश्मदीदों की मानें तो आग लगते ही इमारतों में अफरा-तफरी फैल गई. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. कई लोग तो जान बचाने के लिए तीसरी मंजिल से ही नीचे कूद गए. आधिकारिक तौर पर अभी तक 17 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. आग पर काबू पा लिया गया है. मृतकों की शिनाख्त की जा रही है.
शनिवार शाम करीब 6 बजकर 20 मिनट पर सबसे पहले सेक्टर-5 स्थित पटाखा फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली. दमकल विभाग की गाड़ियां फौरन मौके पर पहुंचीं. आग बेहद भीषण लगी हुई थी. बहुमंजिला इमारत के कई फ्लोर आग की चपेट में आ गए. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के मेन गेट और सीढ़ियों पर आग लगने की वजह से कई लोगों ने तीसरी मंजिल से ही छलांग लगा दी. इमारत से कई शव जली हुई हालत में बाहर निकाले जा रहे हैं. दमकलकर्मियों ने कुछ और लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका जाहिर की है. फिलहाल बचाव कार्य जारी हैं.
We received 3 calls from Bawana – Sector 1 a plastic factor, 2nd from Sector 5 a cracker storage & Sector 3 a furnace oil storage. All casualties are from Sector 5 fire. Fire is completely under control now. We recovered 17 bodies so far: GC Mishra, Director Delhi Fire Services pic.twitter.com/WqCs1CwwMl
— ANI (@ANI) January 20, 2018
Deeply anguished by the fire at a factory in Bawana. My thoughts are with the families of those who lost their lives. May those who are injured recover quickly: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) January 20, 2018
V sad to hear abt large no of casualties. Keeping a close watch on rescue operations https://t.co/yHwQAH0bKi
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 20, 2018
दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर जीसी मिश्रा ने बताया, ‘हमें बवाना सेक्टर 1 की प्लास्टिक फैक्ट्री, सेक्टर 5 की पटाखा फैक्ट्री और आग लगने की तीसरी सूचना एक ऑयल स्टोरेज डिपो से मिली थी. सभी मौतें सेक्टर 5 में लगी आग से हुई हैं. आग पर काबू पा लिया गया है. अभी तक हमें 17 शव मिले हैं.’ जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री में आग बुझाने के पर्याप्त उपकरण नहीं थे, जिसकी वजह से 17 लोगों की जान चली गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘बवाना की फैक्ट्री में आग की खबर से दुखी हूं. इस घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी हादसे पर दुख जताया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘हालात पर गंभीर नजर बनाए हुए हैं.’ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने स्वास्थ्य सचिव को आदेश दिया है कि बवाना अग्निकांड के पीड़ितों को तुरंत सहायता उपलब्ध कराई जाए. इसके साथ ही नड्डा ने एम्स ट्रॉमा सेंटर को अलर्ट रहने के भी निर्देश दिए हैं.
दिल्ली: बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में 3 फैक्ट्रियों में लगी आग, पटाखा फैक्ट्री में 17 मजदूरों की मौत