दिल्ली: गरीब बच्चों को रेस्टोरेंट में घुसने नहीं देने पर हंगामा

राजधानी दिल्ली में एक बड़े रेस्टोरेंट का गरीब बच्चों को खाना खिलाने से मना करने का मामला सामने आया है. एक महिला ने शिकायत की है कि बीती रात वह सड़क पर रहने वाले गरीब बच्चों को खाना खिलाने के लिए एक बड़े रेस्टोरेंट लेकर गई थी, लेकिन रेस्टोरेंट के मालिक के बेटे ने बच्चों को खाना देने से मना कर दिया.

Advertisement
दिल्ली: गरीब बच्चों को रेस्टोरेंट में घुसने नहीं देने पर हंगामा

Admin

  • June 12, 2016 7:44 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में एक बड़े रेस्टोरेंट का गरीब बच्चों को खाना खिलाने से मना करने का मामला सामने आया है. एक महिला ने शिकायत की है कि बीती रात वह सड़क पर रहने वाले गरीब बच्चों को खाना खिलाने के लिए एक बड़े रेस्टोरेंट लेकर गई थी, लेकिन रेस्टोरेंट के मालिक के बेटे ने बच्चों को खाना देने से मना कर दिया.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
महिला ने पुलिस को इस मामले की शिकायत दर्ज करा दी है. महिला ने आरोप लगाया है कि वह खाने के पूरे पैसे देने को तैयार थी फिर भी रेस्टोरेंट के मालिक बच्चों को खाना देने से मना कर दिया. बता दें कि महिला विरोध करने के लिए रेस्टोरेंट के बाहर ही बैठ गई, जिसके बाद जगह पर काफी भीड़ जमा हो गई थी.
 
पुलिस ने महिला की शिकायत सुनने के बाद दूसरे पक्ष से भी बात की. रेस्टोरेंट के मालिक का कहना है कि उसने बच्चों को खाना देने से मना नहीं किया था. बल्कि महिला बच्चों को फ्री में खाना खिलाना चाह रही थी, जिसकी वजह से मना किया गया था. मालिक का कहना है कि बच्चे रेस्टोरेंट में हल्ला कर रहे थे, जिसकी वजह से बाकी लोगों को परेशानी हो रही थी.
 
पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. 
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter

Tags

Advertisement