Pro Wrestling League Season 3 Day 12: मुंबई महारथी को 4-3 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची हरियाणा हैमर्स

प्रो रेसलिंग लीग के 12वें दिन हरियाणा हैमर्स का मुकाबला साक्षी मलिक की अगुवाई वाली मुम्बई महारथी की टीम से हुआ, जहां हरियाणा हैमर्स ने अपना विजयी अभियान बरकरार रखते हुए मुकाबले को 4-3 से हरा दिया. आज के मुख्य अतिथि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर रहें जिन्होंने अपने गृहराज्य हरियाणा को स्पोर्ट्स हब करार दिया.

Advertisement
Pro Wrestling League Season 3 Day 12: मुंबई महारथी को 4-3 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची हरियाणा हैमर्स

Aanchal Pandey

  • January 20, 2018 9:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. प्रो रेसलिंग लीग के 12वें दिन हरियाणा हैमर्स का मुकाबला साक्षी मलिक की अगुवाई वाली मुम्बई महारथी की टीम से हुआ, जहां हरियाणा हैमर्स ने अपना विजयी अभियान बरकरार रखते हुए मुकाबले को 4-3 से हरा दिया. तीन में से दो मैच हारने वाली मुम्बई महारथी की टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना था लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकी. आज के मुख्य अतिथि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर रहें जिन्होंने अपने गृहराज्य हरियाणा को स्पोर्ट्स हब करार दिया.

इससे पहले हरियाणा हैमर्स ने टॉस जीतकर 92 किलो पुरूष वर्ग को ब्लॉक किया, वहीं महिला वर्ग में 76 किलोग्राम वर्ग ब्लॉक हुआ. दिन के पहले बॉउट में पुरुषों के 65 किलोग्राम मुकाबले में हरियाणा हैमर्स के हरफूल का मुकाबला मुंबई महारथी के सोसलान रामोनोव से हुआ. पहला हॉफ एकतरफा रहा और रामोनोव इस हॉफ में 6-1 से आगे रहे. दूसरे हॉफ में भी अनुभवी रामोनोव युवा हरफूल पर हावी रहे और 15-1 बॉउट आसानी से जीत लिया. दिन के दूसरे बॉउट में महिलाओं के 50 किलोग्राम मुकाबले में हरियाणा हैमर्स की सुन यनान का मुकाबला मुंबई महारथी की सीमा से हुआ. यह मुकाबला भी पहले हॉफ की तरह बहुत आसान रहा. हालांकि पहले हॉफ में सीमा ने यनान को कड़ी टक्कर दी और यनान को सिर्फ एक अंक ही बनाने दिया. दूसरे हॉफ में हालांकि मुकाबला एकतरफा हो गया और यनान ने अपने अंतरराष्ट्रीय अनुभव के बल पर मुकाबला 9-4 से जीत लिया.

दिन के तीसरे बॉउट में पुरुषों के 57 किलोग्राम मुकाबले में हरियाणा हैमर्स के व्लादीमिर खिनचेंगाशिवली का मुकाबला मुंबई महारथी के बेखबेयार से हुआ. दोनों अंतरराष्ट्रीय पहलवानों के बीच यह मुकाबला काफी आसान रहा और बेखबेयार पहले हॉफ में 4-0 से बढ़त बनाने में कामयाब रहें. लेकिन दूसरे हॉफ में मुकाबला पलटा और व्लादीमिर ने 8 अंक बनाते हुए मुकाबले को 8-4 से जीत लिया. दिन के चौथे बॉउट में महिलाओं की 57 किलोग्राम मुकाबले में हरियाणा हैमर्स की पूजा का मुकाबला मुंबई महारथी की ओडुनायो से हुआ. यह मुकाबला अफ्रीकन चैंपियन के लिए बहुत ही आसान लिया और उन्होंने 2 मिनट में ही पूजा गहलोत को पिनफॉल करते हुए बॉउट को 4-2 से जीत लिया.

दिन के पांचवें बॉउट में पुरुषों के 74 किलोग्राम मुकाबले में हरियाणा हैमर्स के खेतिक सबालोव का सामना मुंबई महारथी के प्रवीण से हुआ. यह मुकाबला भी पहले मुकाबलों की तरह ही आसान रहा और खेतिक सबालोव ने 2 मिनट में ही बॉउट को 16-0 से तकनीक श्रेष्ठता के आधार पर जीत लिया. दिन के छठे और सबसे बड़े बॉउट में महिलाओं के 62 किलो वर्ग में मुंबई महारथी की कप्तान साक्षी का मुकाबला हरियाणा हैमर्स की सरिता से हुआ. यह मुकाबला काफी कड़ा रहा और पहले हॉफ में साक्षी सिर्फ एक अंक ही बना सकी. दूसरे हॉफ में भी सरिता ने साक्षी को कड़ी टक्कर दी और 4 अंक बनाए लेकिन 5 अंक बनाकर साक्षी ने यह बॉउट 5-4 से जीत लिया.

Pro Wrestling League Season 3 Day 12 Live Streaming: प्रो रेसलिंग लीग में आज मुंबई महारथी का सामना हरियाणा हैमर्स से, साक्षी पर टिकी रहेंगी मुंबई की उम्मीदें

Pro Wrestling League 2018, Day 12 Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण

Tags

Advertisement