दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में तीन फैक्ट्रियों में आग लग गई. फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. शनिवार शाम लगी इस आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है. सेक्टर 5 में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग से 17 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 10 महिलाएं और 7 पुरुष हैं. यह फैक्ट्री हाल ही में शुरू हुई थी और मजदूर करीब 15 दिन पहले ही काम पर आए थे.
नई दिल्ली. दिल्ली के इंडस्ट्रियल एरिया बवाना में सेक्टर 1, सेक्टर 3 और सेक्टर 5 में अलग-अलग फैक्ट्रियों में आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है. सभी मौतें सेक्टर 5 की फैक्ट्री में हुई हैं. 13 लोगों की मौत फर्स्ट फ्लोर, 3 की ग्राउंड फ्लोर और एक की बेसमेंट में हुई. मृतकों में 10 महिलाएं और 7 पुरुष हैं. इस मामले में पुलिस ने फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
रोहिणी डिस्ट्रिक के डीसीपी ने बताया कि सेक्टर 5 के F-83 फैक्ट्री में शाम करीब 6 बजकर 20 मिनट पर आग लगी. मौके पर फायर ब्रिगेड को भेजा गया. वहां बहुत धुंआ था. हालांकि अब आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. जिनमें 17 लोगों की मौत हो चुकी है और एक घायल है. मृतकों में 10 महिलाएं और 7 पुरुष हैं. मृतकों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है.
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री हाल ही में शुरू हुई थी और इन मजदूरों को 15 दिन पहले ही काम पर लाया गया था. पटाखा फैक्ट्री में आग से बचाव के इंतजाम नहीं थे. पुलिस ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. हालांकि, राहत-बाचव कार्य अभी भी जारी है. पुलिस फैक्ट्री के अंदर और शवों की तलाश कर रही है. एम्स के ट्रॉमा सेंटर को अलर्ट कर दिया गया है. इस दुर्घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दुख जताया है.
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बहुमंजिला फैक्ट्री में आग लगने के बाद कई लोगों ने जान बचाने के लिए तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. मेयर प्रीति अग्रवाल सेक्टर पांच में घटना स्थल पर पहुंचीं. इनके अलावा डॉ. हर्षवर्धन और विजय गोयल भी मौके पर पहुंचे. दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि सरकार ने इस घटना के जांच के आदेश दे दिये हैं.
Deeply anguished by the fire at a factory in Bawana. My thoughts are with the families of those who lost their lives. May those who are injured recover quickly: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) January 20, 2018
V sad to hear abt large no of casualties. Keeping a close watch on rescue operations https://t.co/yHwQAH0bKi
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 20, 2018
The fire is under control now. The fire had broken out around 3.30 pm and was contained around 7. We have contained the fire on the second floor.: Fire Officer pic.twitter.com/A3FFUsxCeq
— ANI (@ANI) January 20, 2018
#Delhi: Nine killed in a fire which broke out at a plastic godown in Bawana Industrial Area; 10 fire tenders present on the spot. More details awaited
— ANI (@ANI) January 20, 2018
गाजियाबादः बैंकट हॉल में लगी भीषण आग, शार्ट शर्किट से आग लगने की आशंका, लाखों का पंडाल जलकर खाक