कैब सर्विस कंपनी उबर ने पूर्वी रेलवे के साथ करार किया है. उबर जल्द ही कोलकाता के हावड़ा रेलवे स्टेशन पर लोगों को टैक्सी मुहैया कराएगी. खास बात है कि यह सर्विस उन लोगों को भी दी जाएगी जिनके पास उबर एप नहीं है. उबर हावड़ा स्टेशन पर बुकिंग केंद्र खोलेगी जहां से उपभोक्ता आराम से टैक्सी बुक कर सकेंगे.
कोलकाता: कैब सर्विस कंपनी उबर ने पूर्वी रेलवे के साथ करार किया है. दरअसल, उबर जल्द ही कोलकाता के हावड़ा रेलवे स्टेशन पर लोगों को टैक्सी मुहैया कराएगी. खास बात है कि यह सर्विस उन लोगों को भी दी जाएगी जिनके पास उबर एप नहीं है. कंपनी के एक प्रवक्ता ने इस बात की आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया कि उबर हावड़ा स्टेशन पर बुकिंग केंद्र भी खोलेगी जहां से उपभोक्ता आराम से टैक्सी बुक कर सकेंगे.
उबर कंपनी अधिकारी अर्पित मुंद्रा ने बताया कि उबर और पू्र्वी रेलवे के बीच करार हुआ है. इसके तहत हावड़ा रेलवे स्टेशन पर उबर जल्दी ही बुकिंग कांउटर भी खोलेगी जहां से लोग आराम से टैक्सी बुक कर सकेंगे. आगे उन्होंने कहा कि पूर्वी रेलवे के साथ हुए इस करार के बाद हम काफी उत्साहित हैं. उबर ने पहले भी देश में कई सार्वजनिक परिवहन एजेंसियों के साथ करार किया है. बता दें कि इस करार के अनुसार उबर रेलवे टर्मिनल के बाहर उपभोक्ताओं के लिए पिकअप एरिया और मार्गदर्शन के लिए एक सहायक प्रदान करेगा.
वहीं, अर्पित मुंद्रा ने इस मामले में आगे बताया कि वर्तमान में उबर को हावड़ा स्टेशन पर प्रत्येक सप्ताह करीब बार 8 हजार बार उपयोग किया जाता है. इस नई सेवा आने के बाद और ज्यादा लोग उबर सर्विस से जुड़ेंगे. गौरतलब है कि कोलकाता का हावड़ा रेलवे स्टेशन देश के व्यस्त स्टेशनों में से एक है. ऐसे में उबर और पूर्वी रेलवे के बीच हुए इस करार से उबर कंपनी के भविष्य के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.
ओला को टक्कर देने के लिए Uber ने पेश की ये नई सर्विस
दिल्ली-एनसीआर वाले होंगे परेशान, कल दूसरी बार हड़ताल पर जा सकते हैं Ola-Uber के ड्राइवर