शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की बेटी मीशा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. ऐक्टर शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर मीशा की फोटो शेयर की है. मीशा ने रेड कलर का फॉर्क पहना हुआ था साथ ही मीशा ने पापा शाहिद के जुते पहने हुए हैं. शाहिद ने फोटो कैप्शन में लिखा है कि मीशा मुझे टेक ओवर करने के लिए तैयार कर चुकी हैं.
मुंबई. शाहीद कपूर की बेटी मीशा कपूर की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. मीशा ने रेड कलर का फॉर्क पहना हुआ था साथ ही मीशा ने पापा शाहिद के जुते पहने हुए हैं. शाहिद ने फोटो कैप्शन में लिखा है कि मीशा मुझे टेक ओवर करने के लिए तैयार कर चुकी हैं. मीशा की इस फोटो को कुछ ही मिनटो में 118,561 लाइस मिल गए हैं. बॉलीवुड स्टार किड्स की बात की जाए तो एक साल मीशा भी किसी से कम नही हैं. मीशा की क्यूट फोटो इंस्टाग्राम की सुर्खियों में रहते है. मीशा की फोटो अक्सर सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जाती हैं. मीशा अपनी नटखटी अदाओ से भी फैंस के दिलो पर राज करती हैं. मीशा की वीडियों को फैंस बहुत पसंद करते है.
हाल ही पद्मावत विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद शाहिद कपूर काफी खुश नजर आए साथ ही शाहिद ने मीशा के साथ अपनी फोटो शेयर की जिसमे कलरफूल चॉक से मीरा ब्लैक बोर्ड पर स्कैच बनाती दिखी हैं. पापा शाहिद मीशा की मदद कर रहे थे स्कैच बनाने में. शाहिद और मीरा मीशा की अक्सर सोशल मीडिया पर मीशा की क्यूट फोटो शेयर करते है जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं. हाल ही मीशा और दादी की डांस सिखाते हुए की फोटो काफी वायरल हुई थी. मीशा कथक सीखती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में मीशा इंडियन आउटफिट में बेहद प्यारी लग रही हैं. मीरा राजपूत ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है गुरु शिष्य परंपरा जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया था.
https://www.instagram.com/p/BeKPZf8glt4/?hl=en&taken-by=shahidkapoor
https://www.instagram.com/p/BeIQsgDAG9Q/?hl=en&taken-by=shahidkapoor
https://www.instagram.com/p/BdK14Org13c/?hl=en&taken-by=shahidkapoor
https://www.instagram.com/p/BbpEN7Gg3D1/?hl=en&taken-by=shahidkapoor
https://www.instagram.com/p/BbY2-AvAeuA/?hl=en&taken-by=shahidkapoor
ये भी पढ़े
शाहिद कपूर और बेटी मीशा कपूर नहीं बल्कि पिता हैं मीरा राजपूत की ताकत और कमजोरी
https://www.youtube.com/watch?v=asiPzPs2zxo