Netherlands storm video viral: एक शक्तिशाली तूफान ने नीदरलैंड और जर्मनी के विभिन्न भागों में कहर बरपाया है. तूफान से कई शहरों में दिल दहला देने वाले दृश्य देखने को मिले. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने वीडियो बनाकर शेयर किए इन वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग एक जगह से दूसरी उड़कर गिर पड़ें.
एमस्टरडम. जलवायु परिवर्तन से मौसम में काफी बदलाव आया है. जरूरत से ज्यादा ठंड पड़ना या समय पर सर्दी का न होना ये सब जलवायु परिवर्तन के कारण ही देखने को मिल रहा है. विश्व में कहीं बाढ़ तो कहीं तूफान से जान-माल की हानि देखने को मिलती है. आजकल सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें तूफान की वजह से लोगों ठीक से खड़े तक नहीं हो पा रहे थे और एक व्यक्ति की साइकिल उड़ कर दूर जा गिरी. जी हां, हम हवाई बातें नहीं कर रहे बल्कि वास्तव में ये घटना हुई हैं. एक शक्तिशाली तूफान ने नीदरलैंड और जर्मनी के विभिन्न भागों में कहर बरपाया है. तूफान पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो बनाकर शेयर की.
नीदरलैंड से एरनोट वोस ने एक वीडियो पोस्ट की. जिसमें आप रेड लाइट पर खड़े लोगों का दृश्य देख सकते हैं. इस वीडियो में साफ कैप्चर हुआ है कि अचानक कैसे तेज तूफान की वजह से रेड लाइट पर खड़े लोग सही से खड़े नहीं हो पा रहे वहीं दूसरी तरफ से साइकिल पर सवार व्यक्ति तूफान की वजह से साइकिल समेत उड़ जाता है. तेज तूफान के कारण लोगों को खड़े होने के लिये खंभे का सहारा तक लेना पड़ा. ये 25 सैकेंड की वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
एरनोट के बाद कई लोगों ने अलग अलग क्षेत्रों से फोटो और वीडियो शेयर किए. रोटरडैम से एक यूजर ने एक गोदाम की फोटो शेयर की. जिसमें बड़े बड़े कंटेनर बॉक्स पड़े थे. लेकिन तूफान की वजह से एक के ऊपर एक कंटेनर अचानक से गिर पड़े. नीदरलैंड की तूफान की ये वीडियो दिल दहला देने वाली है.
#Storm bij het Strijkijzer pic.twitter.com/6M8ukNmir9
— Arnout Vos (@arnoutvos) January 18, 2018
Deze kreeg ik via via..#storm #containers pic.twitter.com/NA1hXC8mvF
— Edwin Siesem 🇳🇱 (@edwinsiesem) January 18, 2018
Man man man. #storm pic.twitter.com/m5tBULBw7z
— Coen (@Coentjehh) January 18, 2018
https://twitter.com/Joost_Wiezer/status/953950983100526592
https://www.youtube.com/watch?v=C62L5LIYiao
बड़ी खबर: हवाई जहाज में मोबाइल कॉल और वाई-फाई को TRAI की हरी झंडी, फ्लाइट में भी मिलेगा नेटवर्क
https://www.youtube.com/watch?v=C62L5LIYiao