तुगलकी फरमान, हरियाणा में शिक्षकों के जींस पहनने पर लगी रोक
हरियाणा के शिक्षा विभाग ने राज्य के शिक्षकों को तुगलकी फरमान जारी किया है. विभाग के ऑफिसरों ने इसके पीछे तर्क दिया है कि शिक्षकों के जींस पहनने से बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा. वहीं राज्य के शिक्षक संघ ने इसका कड़ा विरोध किया है.
June 11, 2016 6:45 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चंडीगढ़. हरियाणा के शिक्षा विभाग ने राज्य के शिक्षकों को तुगलकी फरमान जारी किया है. विभाग के ऑफिसरों ने इसके पीछे तर्क दिया है कि शिक्षकों के जींस पहनने से बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा. वहीं राज्य के शिक्षक संघ ने इसका कड़ा विरोध किया है.
राज्य के शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा कि आए दिन स्कूल में जींस पहनकर आते हैं, जिससे बच्चों पर बूरा असर पड़ता है. शिक्षकों को इस बात का ध्यान रखते हुए फॉर्मल ड्रेस पहनकर स्कूल आना चाहिए. वहीं विभाग की ओर से कहा गया कि महिला शिक्षक तो फॉर्मल ड्रेस पहनकर आती हैं, लेकिन पुरुष शिक्षक ऐसा नहीं करते.