प्रो रेसलिंग लीग के सीजन 3 में 11वें दिन के पांचवें बॉउट में यूपी दंगल और वीर मराठा के पहलवानों के बीच 65 किलोग्राम भारवर्ग में पुरूषों के मुकाबले में जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली. यूपी दंगल के पहलवान बजरंग पूनिया ने वीर मराठा के रेसलर अमित धनकड़ को 7-2 से हराया. पहला हॉफ काफी कड़ा रहा और बजरंग इस हॉफ में सिर्फ एक अंक ही जुटा पाए. वहीं दूसरे हॉफ में भी धनकड़ ने एशियाई चैंपियन को कड़ी टक्कर दी लेकिन 2-7 से मुकाबला हार गए. इस तरह यूपी दंगल ने आज के मुकाबले में अपराजेय बढ़त बना ली.
नई दिल्ली. प्रो रेसलिंग लीग के सीजन 3 में 11वें दिन के पांचवें बॉउट में यूपी दंगल और वीर मराठा के पहलवानों के बीच 65 किलोग्राम भारवर्ग में पुरूषों के मुकाबले में जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली. दिन के पांचवें यूपी दंगल के पहलवान बजरंग पूनिया ने वीर मराठा के रेसलर अमित धनकड़ को 7-2 से हराया. पहला हॉफ काफी कड़ा रहा और बजरंग इस हॉफ में सिर्फ एक अंक ही जुटा पाए. वहीं दूसरे हॉफ में भी धनकड़ ने एशियाई चैंपियन को कड़ी टक्कर दी लेकिन 2-7 से मुकाबला हार गए. इस तरह यूपी दंगल ने आज के मुकाबले में अपराजेय बढ़त बना ली. पिछले 10 दिनों से दिल्ली के सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कई रोचक मुकाबले देखने को मिले हैं जिसका फैंस ने जमकर लुत्फ उठाया है. आज भी लीग के 11वें दिन कई रोचक और बड़े मुकाबले देखने को मिले रहे हैं. प्रो रेसलिंग लीग के तीसरे सीजन की शुरुआत 9 जनवरी से हो चुकी है. आपको बता दें कि प्रो रेसलिंग लीग इंडियन रेसलिंग यूनियन और प्रो स्पोर्टीफाई इंडिया का एक संयुक्त पहल है जिसका मकसद भारत में कुश्ती को बढ़ावा देना है.
बता दें कि इस लीग में कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें दुनिया भर के 54 नामी-गिरामी पहलवान भाग ले रहे हैं. इन पहलवानों में ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता भी शामिल हैं. प्रो रेसलिंग सीजन 3 में मुंबई महारथी, पंजाब रॉयल्स, दिल्ली सुल्तान, वीर मराठा, यूपी दंगल और हरियाणा हैमर्स की टीमें शामिल है. इस लीग में सभी टीमों के पास 9 पहलवान हैं जिसमें महिला रेसलर भी शामिल हैं. जो देश-विदेश में अपने देश का गौरव बढ़ा चुके हैं. साल 2015 में हुए पहले प्रो रेसलिंग सीजन में मुंबई गरुड़ा की टीम ने हरियाणा हैमर्स को फाइनल मैच में मात देकर पहला सीजन अपने नाम किया था. वहीं प्रो रेसलिंग के दूसरे संस्करण में पंजाब की टीम ने हरियाणा हैमर्स की टीम को फाइनल मुकाबले में हराकर प्रो रेसलिंग सीजन 2 का खिताब अपने नाम किया था.
https://youtu.be/ApjwIUS9sFs