डार्क, व्हाइट और मिल्क चॉकलेट के बाद नेस्ले ने पेश की दुनिया की पहली किटकैट पिंक रूबी चॉकलेट

स्विस चॉकलेट ब्रांड नेस्ले ने जापान के चॉकलेट प्रेमियों के लिए रूबी चॉकलेट लॉन्च करने जा रही है. 19 जनवरी को चॉकलेट ब्रांड नेस्ले अपने नए फ्लेवर और कलर पिंक रूबी चॉकलेट को जापानी मार्केट में लाएगी. ज्यूरिक बेस्ड चॉकलेट कंपनी ‘Barry Callebaut’ की बनाए गए नई तरह के चॉकलेट फ्लेवर को मार्केट में पेश करने वाला नेस्ले पहला कंज्यूमर ब्रांड बनने जा रहा है. तो इस वैलेंटाइन्स डे जापान के चॉकलेट प्रेमियों को और भी मीठा और खास बना देगी.

Advertisement
डार्क, व्हाइट और मिल्क चॉकलेट के बाद नेस्ले ने पेश की दुनिया की पहली किटकैट पिंक रूबी चॉकलेट

Aanchal Pandey

  • January 19, 2018 1:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. चॉकलेट का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है. स्वाद और दिखने में अलग अलग चॉकलेट के टाइप व्हाइट, मिल्क या फिर डार्क चॉकलेट का नाम तो आपने सुना ही होगा. व्हाइट, डार्क मिल्क चॉकलेट के खाने के बाद अब पिंक चॉकलेट खाने के लिए तैयार हो जाइए. जी हां, स्विस चॉकलेट ब्रांड नेस्ले ने जापान के चॉकलेट प्रेमियों के लिए एक खास तोहफा पेश किया है. नेस्ले 19 जनवरी को जापान में अपने किटकैट ब्रांड का नया फ्लेवर रूबी चॉकलेट लॉन्च करने जा रही है.

 ज्यूरिक बेस्ड चॉकलेट कंपनी ‘Barry Callebaut’ की बनाई गए नई तरह के चॉकलेट फ्लेवर को मार्केट में पेश करने वाला नेस्ले पहला कंज्यूमर ब्रांड बनने जा रहा है. यकीनन यह नई और खास चॉकलेट जापान के चॉकलेट प्रेमियों के बीच वेलेंटाइन डे को और भी मीठा बना देगी. पहली बार पिंक कलर में आई बैरी फ्लेवर से भरी खट्टी-मीठी चॉकलेट है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, पिंक रूबी चॉकलेट पूरी तरह से नेचरल कलर से बनी हैं. इसका पिंक रंग रूबी कोको बीन से लिया गया है जो कि गुलाबी रंग के होते हैं. यह कोको बीन्स ब्राजील के इक्वाडोर और आइवरी कोस्ट पर पाए जाते हैं.

खास बात यह है कि व्हाइट चॉकलेट के बाजार में लाने के बाद नेस्ले करीब 80 साल बाद रूबी चॉकलेट पेश कर रहीं है. किटकैट पिंक रूबी चॉकलेट 19 जनवरी से जापान के मार्केट में मिलना शूरू होगी औरे इसे ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है. जापान के अलावा नेस्ले कोरिया में भी पिंक रूबी चॉकलेट लॉन्च करेंगी और जल्द इसे ऑस्ट्रेलिया में भी लॉन्च करने की तैयारी है. डार्क, मिल्क और व्हाइट चॉकलेट के बाद रूबी पिंक चौथे तरह की चॉकलेट है.

 

 

Tags

Advertisement