ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनने पर विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर ने दिया यह खास मैसेज

भारतीय टीम के के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनने पर जमकर तारीफ की है. सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर कहा है कि कोई हैरानी नहीं हुई. आप इसके हकदार थे. बहुत बहुत बधाई. बता दें कि विराट को आईसीसी ने 2017 की वनडे और टेस्ट टीम की कप्तानी सहित कई अवॉर्ड के लिए चुना है. विराट कोहली को आईसीसी ने वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया है.

Advertisement
ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनने पर विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर ने दिया यह खास मैसेज

Aanchal Pandey

  • January 19, 2018 1:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. भारतीय टीम के के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनने पर जमकर तारीफ की है. सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर कहा है कि कोई हैरानी नहीं हुई. आप इसके हकदार थे. बहुत बहुत बधाई. बता दें कि विराट को आईसीसी ने 2017 की वनडे और टेस्ट टीम की कप्तानी सहित कई अवॉर्ड के लिए चुना है. विराट कोहली को आईसीसी ने वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया है. इतना ही नहीं, क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब भी विराट कोहली को ही दिया गया है. इसके साथ-साथ विराट कोहली आईसीसी की वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान भी चुने गए हैं. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 21 सितंबर 2016 से दिसंबर 2017 तक टेस्ट में 77.80 की औसत से 2203 रन बनाए थे. इसमें उनके 8 शतक शामिल हैं. वहीं, वनडे में विराट कोहली ने 82.63 की औसत से 1818 रन बनाए. जबकि टी-20 में 153 के स्ट्राइक रेट से 299 रन बनाए. विराट कोहली सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.

कोहली ने साल 2012 में भी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब जीता था. इसके पांच साल बाद अब कोहली को फिर से यह सम्मान मिला है. इसके साथ ही टेस्ट और वनडे में उनके शानदार खेल के लिए उन्हें इस साल सर गारफिल्ड सोर्बस ट्रॉफी भी दी जाएगी. विराट कोहली ने वीडियो मैसेज जारी करके आईसीसी को धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा ‘मैं आईसीसी का इस सम्मान के लिए धन्यवाद देता हूं. मुझे खुशी है इस साल यह खिताब मुझे मिला है. साथ ही पहली बार सर गारफील्ड सोर्बस ट्रॉफी जीतने पर भी मुझे खुशी है. यह हमारे लिए सम्मान की बात है कि लगातार दो साल से यह ट्रॉफी भारतीय जीत रहे हैं.

साउथ अफ्रीका में फिसड्डी साबित हो रही टीम इंडिया, अनिल कुंबले को कोच ना बनाकर BCCI ने गलती तो नहीं की?

जीत के बाद दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डू प्लेसी बोले, 2015 में भारत में हमारे लिए हालात काफी मुश्किल थे

https://youtu.be/DcQvFP-ELcg

https://youtu.be/Rc3V6B1GDgY

Tags

Advertisement