वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से संभावित उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी जंग अब ट्विटर तक आ पहुंची है. हिलेरी ने ट्रंप को अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट करने को कहा है. क्लिंटन ने ट्विटर पर लिखा, ‘डिलीट योर अकाउंट.’
डेमोक्रेटिक पार्टी की संभावित उम्मीदवार के एक सहयोगी ने हिलेरी के ट्वीट पर कहा है कि यह ट्वीट एक यंग कर्मचारी का काम हो सकता है. बता दें कि हिलेरी के ट्वीट करने के साथ ही महज दो घंटे के अंदर ही इस ट्वीट को 2 लोख लोगों ने रीट्वीट कर दिया है.
इसके साथ ही यह राष्ट्रपति कैंपेन का सबसे ज्यादा बार रीट्वीट होने वाला ट्वीट बन गया है. कुछ लोगों ने हिलेरी के ट्वीट की तारीफ की तो कुछ लोगों ने इसे लेकर उनकी खिंचाईं भी की.
बता दें कि हिलेरी ने यह ट्वीट ट्रंप के एक ट्वीट के जवाब में किया है. पहले ट्रंप ने हिलेरी को ओबामा के समर्थन मिलने पर सवाल उठाए थे. ट्रंप ने कहा था कि ओबामा ने धूर्त हिलेरी का समर्थन किया है. उन्होंने लिखा, ‘मैं चाहता हूं कि ओबामा को राष्ट्रपति के रूप में चार साल और मिलें, लेकिन कोई और ऐसा नहीं चाहता है.’