एक्सट्रा लगेज का पैसा बचाने के लिए 10 जोड़ी कपड़े पहनकर एयरपोर्ट पहुंचा युवक, फिर भी नहीं कर पाया सफर

युवक ने 10 जोड़ी कपड़े पहनकर ब्रिटिश एयरवेज से यात्रा करने की कोशिश की लेकिन एयरवेज ने उसे यात्रा नहीं करने दी. दो दिन बाद मुश्किल से युवक घर पहुंचा. युवक ने इस घटना का वीडियो बनाकर अपने साथ हुए अनुभव को शेयर किया है. युवक का कहना है कि उसके लिए सामान का किराया चुकाने के लिए 90 पौंड बहुत बड़ी राशि है.

Advertisement
एक्सट्रा लगेज का पैसा बचाने के लिए 10 जोड़ी कपड़े पहनकर एयरपोर्ट पहुंचा युवक, फिर भी नहीं कर पाया सफर

Aanchal Pandey

  • January 18, 2018 11:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लंदन. जुगाड़ू लोग सिर्फ भारत में ही नहीं पाए जाते, अन्य देशों में भी इनकी खासी तादात है. ब्रिटिश एयवेज ने एक यात्री को बोर्डिंग पास नहीं दिया. कारण जानकर चौंकेंगे ही नहीं बल्कि आपकी हंसी नहीं रुकेगी. दरअसल रयान कैर्नी विलियम्स नाम का शख्स 8 पैंट और 10 शर्ट पहनकर यात्रा करने आ गया. रयान ने यह सब लगेज का किराया बचाने के लिए किया था. ज्यादा कपड़े पहनने के कारण रयान कार्ने विलियम्स को बुधवार को केफ्लाविक हवाई अड्डे से उड़ान भरने के लिए बोर्डिंग पास दिए जाने से इंकार कर दिया गया. उसने आईसलैंड से लंदन की यात्रा के लिए ब्रिटिश एयरवेज का टिकट लिया था.

रयान को फ्लाइट पर बैठने से रोक दिया गया. इसके बाद रयान ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए नस्लीय हरकत बताया. ब्रिटिश एयरवेज ने सफाई दी कि इस मामले का नस्ल से कोई लेना-देना नहीं है. हालांकि, ईजी जेट की दूसरी फ्लाइट से उन्होंने लंदन जाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें इसमें भी उड़ान भरने की इजाजत नहीं मिली. रेयान ने ट्वीट किया कि दो दिन में दो फ्लाइट्स में बिना किसी कारण के सफर करने की इजाजत नहीं दी गई. आखिर में नॉर्वे एयरलाइन की फ्लाइट लेकर वह ब्रिटेन वापस पहुंचे हैं.

रयान ने अपने साथ हुई घटना का वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया है. इसमें अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया है. दूसरे दिन ईजी एयरलाइन से भी यात्रा न किए जाने पर रेयान ने लिखा था कि दो दिन में दो फ्लाइट में बगैर किसी कारण के सफर करने की इजाजत नहीं मिली. रयान ने लिखा था कि वह सामान के लिए 90 पौंड का खर्च अफोर्ड नहीं कर सकता. रयान ने इस घटना को डिस्अपॉइंटिंग बताते हुए वीडियो शेयर किया था.

बता दें कि हर एयरवेज में सामान के लिए निर्धारित वजन तक छूट होती है. भारत में अधिकांश एयरवेज कंपनियां 15 किग्रा तक सामान सामान ले जाने की सुविधा देती हैं. ब्रिटिश एयरवेज का भी अपना क्राइटेरिया रहा होगा. ऐसे में रयान ने करीब आठ किग्रा वजन बचाने के लिए कपड़े पहनकर यात्रा करने की तरकीब खोज निकाली.

हवाला के जरिए डॉलर विदेश ले जा रही जेट एयरवेज की एयर होस्टेस को DRI ने किया गिरफ्तार

Tags

Advertisement