यूपी: मथुरा में पुलिस एनकाउंटर में 8 साल के मासूम की मौत, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया मुआवजे का एलान

उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस एनकाउंटर में 8 साल के मासूम की मौत हो गई. गोलीबारी से जान बचाने की कोशिश में अमरनाथ भारद्वाज के 8 साल के बेटे माधव भारद्वाज को शरीर के ऊपरी हिस्से में गोली लग गई. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Advertisement
यूपी: मथुरा में पुलिस एनकाउंटर में 8 साल के मासूम की मौत, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया मुआवजे का एलान

Aanchal Pandey

  • January 18, 2018 11:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊ. बीते बुधवार को मथुरा में पुलिस व बदमाशों के बीच हुई एक मुठभेड़ में 8 साल के एक बच्चे की गोली लगने से मौत हो गई. दरअसल थाना हाईवे पुलिस को सूत्रों के हवाले से सूचना मिली थी कि गांव मोहनपुरा-अड़ूकी में कुछ बदमाश छिपे हुए हैं. ऐसे में समय से पहुंचकर पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को ललकारा तो उधर से जवाब में फायरिंग शुरु हो गई. इस बीच गोलियों से बचकर निकलने की कोशिश कर रहे अमरनाथ भारद्वाज के 8 साल के बेटे माधव भारद्वाज को शरीर के ऊपरी हिस्से में गोली लग गई. आनन फानन में माधव को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के वक्त उसकी मौत हो गई. वहीं मामले में अपर पुलिस अधीक्षक श्रवण कुमार सिंह ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि बच्चे को मौत किसकी गोली लगने से हुई है.

गौरतलब है कि माधव की मौत पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ ने पीड़ित परिवारीजनों को 5 लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया है. साथ ही मामले में आईजी रेंज आगरा को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस इन दिनों लगातार एकॉउंटर कर रही है. यूपी पुलिस के अनुसार साल 2017 में पूरे राज्य में कुल 895 पुलिस एनकाउंटर हुए जिसमें कुल 26 अपराधियों को मार गिराया गया है जिनमें से 17 केवल मेरठ जोन के थे. वहीं 196 अपराधी घायल हुए हैं. बता दें कि बीते साल केवल मेरठ जोन में कुल 359 एनकाउंटर हुए.

भारत-इजराइल की दोस्ती से चिढ़ा PAK, पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा दोनों देश इस्लाम और मुसलमानों के दुश्मन

सलाखें: यूपी में कुख्यात अपराधियों में पुलिस का खौफ

Tags

Advertisement