नई दिल्ली. खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस भारतीय युवाओ को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है. एनआईए सूत्रों के मुताबिक आतंकी संगठन युवाओं को गुमराह करने के लिए एक वीडियो भी जारी कर सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक आईएसआईएस के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार जल्द ही राज्यों को एडवाइजरी जारी करेगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक आईएसआईएस से संबंद्ध रखने वाले कई भारतीय युवकों से गिरफ्तार किया गया. युवकों से पूछताछ में पता चला है कि आईएसआईएस कई वीडियो जारी कर सकता है. इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार राज्यों को एडवाइजरी जारी कर सकता है ताकि भारतीय युवकों को इससे बचाया जा सके.
रिपोर्ट्स के मुताबिक खुफिया एजेंसियों ने उन सोशल साइट्स और वेबसाइट की पहचान की है जिसकी मदद से आईएसआईएस अपने प्रोपेगंडा वीडियो को जारी कर सकता है. बता दें कि कुछ दिन पहले आए वीडियो को एनआईए ने CERT-IN लैब में जांच के लिए भेजा था, आतंकियों की पहचान कर ली गई है एनआईए के मुताबिक इस वीडियो का मकसद भारतीय युवकों को मोटिवेट करने का है.