वाशिंगटन. अमेरिका ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि पाक को इस बात की गारंटी देनी होगी कि उसके यहां भारत पर हमले की साजिश नहीं रची जाए. यह बात अमेरिकी कांग्रेस में पीएम मोदी के भाषण के बात कही गई. मोदी ने वहां घुसपैठ का मुद्दा उठाया था.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के डिप्टी स्पोक्सपर्सन मार्क टोनर के मुताबिक अमेरिका पाकिस्तान पर भारत से संबंध सुधारने के लिए दबाव डालेगा. टोनर ने आगे कहा कि पाकिस्तान को यह सुनिश्चित करना होगा कि उसकी सरजमीं पर भारत पर हमले की कोई योजना नहीं बनाई जाएगी.
वहीं इस पर पाक पीएम के के फॉरेन अफेयर्स एडवाइजर सरताज अजीज ने कहा कि अमेरिका जरूरत के हिसाब से हमारा इस्तेमाल करता है और जरूरतें पूरी हो जाने के बाद हमें छोड़ देता है. भारत-अमेरिका के संबंधों में आई नजदीकियो के लिए पाक अमेरिका से बात भी करेगा. इसके लिए 10 जून को इस्लामाबाद में पाक-अमेरिका के अफसरों की मीटिंग होगी.