संजय लीला भंसाली ने बेंगलुरु स्थित आर्ट ऑफ लिविंग सेंटर में फिल्म पद्मावत की स्क्रीनिंग रखी. फिल्म देखने के बाद श्री श्री रविशंकर ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है बल्कि यह राजपूतों के शौर्य को दर्शानी वाली फिल्म है. फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में हैं
बेंगलुरुः विवादों में घिरी संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के निर्माताओं को सुप्रीम कोर्ट की तरफ देश भर में फिल्म रिलीज करने की तसल्ली मिल गई है. आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर के लिए फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली ने ऑर्ट ऑफ लिविंग के बेंगलुरू सेंटर में स्क्रीनिंग रखी थी. श्री श्री रविशंकर ने फिल्म देखने के बाद दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर कपूर के अभिनय की तारीफ की. उन्होंने कहा कि मुझे यह समझ नहीं आ रहा है कि इस फिल्म का विरोध क्यों हो रहा है, जबकि यह फिल्म राजपूतों के सम्मान को दर्शाती है.
श्री श्री रविशंकर ने पद्मावत की तारीफ करते हुए कहा कि इस फिल्म के लिए तो जश्न मनाना चाहिए. बता दें कि फिल्म के रिलीज की तारीख 25 जनवरी रखी गई है. फिल्म की तारीख साफ होने व फिल्म को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद भी पद्मावत का विरोध कम नहीं हुआ है. कोर्ट के आदेश के तुरंत बाद करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह काल्वी ने अपने बयान में कहा कि ‘फिल्म पद्मावत के रिलीज के दिन यानी 25 जनवरी को जनता कर्फ्यू लगेगा. किसी का फिल्म देखने का मन है, तो मेरा मानना है कि फिल्म नहीं देखें. कल मुंबई में चर्चा की जाएगी. फिल्म के प्रदर्शन पर बड़ी घोषणा की जा सकती है.’
बता दें कि फिल्म पद्मावत में बदलाव के बाद 25 जनवरी को रिलीज हो रही है लेकिन मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तराखंड और राजस्थान में फिल्म को बैन कर दिया गया था. जिस पर पद्मावत के निर्माता सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म को सभी राज्यों में रिलीज करने का आदेश दे दिया है. फिल्म में दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती की भूमिका में हैं.
यह भी पढ़ें- बाबा रामदेव के पतंजलि से टकराने को तैयार श्री श्री रविशंकर की श्री श्री तत्व कंपनी
https://youtu.be/8YaF2m7hCx0