Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • दीपिका पादुकोण के इस पोस्ट पर रणवीर सिंह की छूटी हंसी तो फैंस ने कहा बकवास

दीपिका पादुकोण के इस पोस्ट पर रणवीर सिंह की छूटी हंसी तो फैंस ने कहा बकवास

पद्मावत की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वो आईस्क्रीम के कोन में कभी कोन के बाहर नजर आ रही हैं. अब हम दीपिका के इस मजाक को समझे या न समझे लेकिन रणवीर सिंह ने कमेंट बॉक्स में इस पर हा हा हा जरूर कर दिया है. यानी की दीपिका का ये पोस्ट रणवीर को काफी मजेदार लगा तभी तो उनकी हंसी छूट गई.

Advertisement
Deepika padukone
  • January 18, 2018 5:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: ‘पद्मावत’ की रिलीज में अब कुछ ही दिन रह गए हैं. हालांकि फिल्म को लेकर हो रहा हंगामा अभी थमा नहीं है. कई राज्य में ये फिल्म अभी भी बैन है. खैर इन सब बातों से थोड़ा ध्यान हटाते हुए दीपिका पादुकोण ने थोड़ा अजीब सा मजाक किया है. दीपिका ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वो आईस्क्रीम के कोन में कभी कोन के बाहर नजर आ रही हैं. अब हम दीपिका के इस मजाक को समझे या न समझे लेकिन रणवीर सिंह ने कमेंट बॉक्स में इस पर हा हा हा जरूर कर दिया है. यानी की दीपिका का ये पोस्ट रणवीर को काफी मजेदार लगा तभी तो उनकी हंसी छूट गई.

दीपिका पादुकोण के इस पोस्ट को आप भी देखिए और उनके इस मजाक को जरा समझने की कोशिश कीजिए. आईस्क्रीम का कोन और पादुकोण से जो उन्होंने तुलना की है. दीपिका के कुछ फैंस उनसे सवाल करके पूछ रहे हैं ‘What’, कुछ इसे मजेदार कह रहे हैं, सोनाक्षी सिन्हा ने दीपिका के इस पोस्ट को लाइक किया और रणवीर सिंह ने को हंसी के ठहाके ही लगा दिए. खैर रणवीर सिंह और दीपिका में काफी अंडरस्टैडिंग है, तो उनका इस पोस्ट को समझ कर हंसना लाजमी था. अब तो हम भी उनकी इस समझ पर ‘हा हा हा’ करेंगे.

https://www.instagram.com/p/BeFqyOwBS7d/?hl=en&taken-by=deepikapadukone

 

खैर ये तो रही मजाक की बात लेकिन दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह और शाहिद कपूर पूरी तरह से तैयार हैं अपनी आने वाली फिल्म ‘पद्मावत’ के लिए जो लंबे विवाद के बाद आखिरकार 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. संजय लीला भंसाली की ये फिल्म देखना होगा बॉक्स ऑफिस पर कितना हंगामा मजाती है. पद्मावत के साथ अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन भी रिलीज हो रही है.

फ़िल्म पद्मावत पर बैन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और हरियाणा में बैन है फिल्म

दिल जंगली ट्रेलर : तापसी पन्नू की क्लास में स्टूडेंट बने साकिब सलीम और फिर कुछ यूं चला रोमांस

https://www.youtube.com/watch?v=8YaF2m7hCx0

https://www.youtube.com/watch?v=dl6NMEUQRPk

 

Tags

Advertisement