ब्रेन डेड होने के बावजूद महिला ने दिया बच्चे को जन्म

पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक महिला ने 4 महीने पहले ब्रेन डेड होने के बावजूद एक बच्चे को जन्म दिया है. डॉक्टरों के अनुसार, बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है और वह 2.35 किलो का है. 32 हफ्तों की गर्भवती महिला की सिजेरियन डिलीवरी कराई गई है.

Advertisement
ब्रेन डेड होने के बावजूद महिला ने दिया बच्चे को जन्म

Admin

  • June 10, 2016 5:16 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लिस्बन. पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक महिला ने 4 महीने पहले ब्रेन डेड होने के बावजूद एक बच्चे को जन्म दिया है. डॉक्टरों के अनुसार, बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है और वह 2.35 किलो का है. 32 हफ्तों की गर्भवती महिला की सिजेरियन डिलीवरी कराई गई है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
क्या है पूरा मामला
बच्चे की 37 वर्षीय मां को 20 फरवरी को ब्रेन हैमरेज के बाद ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया था, लेकिन डॉक्टारों के अनुसार उसका भ्रूण स्वस्थ  था. ऐसे में महिला को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखकर गर्भावस्था को पूरा करने की सलाह दी गई. बच्चे के पिता ने भी डॉक्टरों के इस फैसले पर अपनी सहमति जता दी. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि भ्रूण अच्छी हालत में दिख रहा था. ऐसे में फैसला किया गया कि महिला को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखकर गर्भावस्था को पूरा किया जाए. अस्पताल की ओर से जारी एक बयान में यह भी बताया गया कि अस्पताल की एथिक्सा कमेटी, बच्चे  के पिता और महिला के परिजनों ने इस प्रक्रिया के लिए अपनी सहमति दी थी.
 
‘बच्चे का जन्म एक असाधारण उपलब्धि’
पुर्तगीज सोसाइटी ऑफ ऑब्स्टेट्रिशिएन्सण की हेड लुइस ग्रेसा ने कहा कि बच्चे का जन्म हमारे लिए एक असाधारण उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि ज्यादातर महिलाएं इन स्थितियों में मर जाती हैं. लेकिन सौभाग्य से ऐसी स्थिति में महिला को डॉक्टरों ने जीवित रखा और भ्रूण के विकास पर नजर रखी, जो कि काफी मुश्किल काम था.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
बता दें कि इस तरह का मामला पौलेंड में भी सामने आ चुका है, जहां एक ब्रेन डेड महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया था.

Tags

Advertisement