दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम की तैयारी के बारे में पूछने पर बेदी ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘कोई तैयारी नहीं थी. हमने अपना समय श्रीलंका के साथ खराब किया. जब हमें दक्षिण अफ्रीका के लिए तैयारी करनी चाहिए थी उस समय डेढ़ महीने तक कमजोर टीम से खेलने का कोई मतलब नहीं है.'
नई दिल्ली. भारत दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैचों में जिस तरह से भारत हारा और टीम इंडिया प्रदर्शन रहा उससे उसकी आलोचना होना लाजमी था. सुनील गावस्कर के बाद अब भारत के पूर्व महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने भी टीम इंडिया की हार की आलोचना की और उसकी तैयारियों पर सवाल उठा दिए. दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम की तैयारी के बारे में पूछने पर बेदी ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘कोई तैयारी नहीं थी. हमने अपना समय श्रीलंका के साथ खराब किया. जब हमें दक्षिण अफ्रीका के लिए तैयारी करनी चाहिए थी उस समय डेढ़ महीने तक कमजोर टीम से खेलने का कोई मतलब नहीं है.
इस पूर्व दिग्गज स्पिनर ने कहा, ‘इसे मुश्किल दौरा माना जा रहा था और इसके लिए कड़ी तैयारी की जरूरत थी. आपने श्रीलंका को श्रीलंका में हराया और इसके बाद आपने उन्हें भारत बुलाया, किसलिए? बेहतर होता भारतीय खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलते या इस दौरे के लिए स्वयं तैयारी करते.’ भारत बिना किसी अभ्यास मैच में खेले इस सीरीज के लिए उतरा. बेदी ने हालांकि कहा कि अभी हाय तौबा मचाने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, ‘भारत कोई टक्कर नहीं दे पाया. यह डरने की बात नहीं है, यह चिंता की बात है. गेंदबाजों ने अच्छा काम किया. कैचिंग और बल्लेबाजी में काफी कुछ करने की जरूरत है.
https://youtu.be/SdHCZRsLjAw