Pro Wrestling League 2018 Live Streaming: अपने पिछले मैच में हरियाणा हैमर्स को शिकस्त देने वाली पंजाब रॉयल्स की टीम गुरुवार को दिल्ली की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है. पंजाब की टीम तीन मैचों में दो मैच जीत चुकी है जबकि दिल्ली को अपनी पहली जीत का इंतज़ार है। मुक़ाबला सीरीफोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में गुरुवार को शाम सात बजे से खेला जाएगा.
नई दिल्ली : अपने पिछले मैच में हरियाणा हैमर्स को शिकस्त देने वाली पंजाब रॉयल्स की टीम गुरुवार को दिल्ली की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है. पंजाब की टीम तीन मैचों में दो मैच जीत चुकी है जबकि दिल्ली को अपनी पहली जीत का इंतज़ार है। मुक़ाबला सीरीफोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में गुरुवार को शाम सात बजे से खेला जाएगा. मुक़ाबले का आकर्षण पूजा ढांडा और संगीता फोगट के बीच 57 किलो वर्ग का मुक़ाबला होगा. दोनों ने इस लीग में वर्ल्ड चैम्पियन पहलवानों को हराया है. संगीता ने बेलारूस की वानेसा को हराकर बड़ा उलटफेर किया जबकि उससे अगले ही दिन पूजा ने ओलिम्पिक और वर्ल्ड चैम्पियन हेलन मौरुलिस को हराकर उससे भी बड़ा उलटफेर कर दिया।
कब खेला जाएगा pro wrestling league 2018 का 10वां मैच?
प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 का आठवां मैच 18 जनवरी गुरुवार को खेला जाएगा.
कहां खेला जाएगा pro wrestling league 2018 का दसवां मैच?
प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 काा दसवां मुकाबला सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली में खेला जाएगा मुकाबला.
कब शुरू होगा pro wrestling league 2018 का दसवां मैच?
प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 का दसवां मैच शाम 6.50 बजे से शुरू होगा.
कौन से चैनल पर लाइव देख सकते हैं pro wrestling league 2018 का दसवां मैच?
Pro Wrestling league 2018 के सभी मैच का प्रसारण सोनी वाह, सोनी सिक्स/hd पर होगा.
कैसे देखें pro wrestling league 2018 का ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग?
प्रो रेसलिंग लीग सीजन 3 के सभी मैचों का ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग sony liv पर देख सकते हैं. जबकि लाइव अपडेट और लाइव कमेंट्री के लिए https://www.inkhabar.com/sports को फॉलो करें.
Pro Wrestling League Season 3 Day 9: वीर मराठा ने एक कड़े मुकाबले में मुंबई महारथी को 4-3 से हराया, ओडुनायो बनी प्लेयर ऑफ दी मैच