दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद भी भारतीय कप्तान विराट कोहली टीम इंडिया के लिए हीरो हैं. विराट को आईसीसी ने 2017 की वनडे और टेस्ट टीम की कप्तानी सहित कई अवॉर्ड के लिए चुना. विराट कोहली को आईसीसी ने वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया है. इतना ही नहीं, क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब भी विराट कोहली को ही दिया गया है. क्या विराट कोहली ने टीम इंडिया की जीत का ठेका ले रखा है? ऐसे सवाल हम नहीं उठा रहे हैं ऐसे सवाल हर क्रिकेट फैंस के दिल में उठ रहे हैं.
सेंचुरियन. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले गए सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को 135 रन से हार झेलनी पड़ी है. इसी के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. इससे पहले भारत को केपटाउन टेस्ट में भी 72 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. दूसरे टेस्ट में अगर विराट कोहली को छोड़ दे तो कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया है. सेंचुरियन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. अफ्रीकी टीम ने पहली पारी में 335 रन बनाए थे. इसके जवाब में पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 307 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी, लेकिन इस पारी की सबसे अहम बात ये रही थी कि विराट कोहली को छोड़ कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. इस पारी में विराट कोहली ने अपने नाम की तरह 217 गेंदों पर 153 रन की ‘विराट’ पारी खेली. अगर विराट के साथ कोई और भारतीय खिलाड़ी पिच पर टिका रहता तो शायद इस मैच की स्थिति कुछ और हो सकती थी. विराट कोहली की इस पारी ने 90 के दशक के सचिन तेंदुलकर की याद ताजा कर दी जब एक समय पूरी भारतीय टीम की बल्लेबाजी का दारोमदार सचिन के कंधों पर था. विराट की सेंचुरियन पारी को देखकर एेसा लगा जैसे समय एक बार फिर अपने आप को दोहरा रहा है. क्या विराट कोहली ने टीम इंडिया की जीत का ठेका ले रखा है? ऐसे सवाल हम नहीं उठा रहे हैं ऐसे सवाल हर क्रिकेट फैंस के दिल में उठ रहे हैं.
टीम जीरो विराट हीरो: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद भी भारतीय कप्तान विराट कोहली टीम इंडिया के लिए हीरो हैं. विराट को आईसीसी ने 2017 की वनडे और टेस्ट टीम की कप्तानी सहित कई अवॉर्ड के लिए चुना. विराट कोहली को आईसीसी ने वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया है. इतना ही नहीं, क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब भी विराट कोहली को ही दिया गया है. इसके साथ-साथ विराट कोहली आईसीसी की वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान भी चुने गए हैं. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 21 सितंबर 2016 से दिसंबर 2017 तक टेस्ट में 77.80 की औसत से 2203 रन बनाए थे. इसमें उनके 8 शतक शामिल हैं. वहीं, वनडे में विराट कोहली ने 82.63 की औसत से 1818 रन बनाए. जबकि टी-20 में 153 के स्ट्राइक रेट से 299 रन बनाए. विराट कोहली सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.
सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी: दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 21वां शतक जड़ा था. इस शतक के साथ ही विराट, सचिन तेंदुलकर के बाद दक्षिण अफ्रीका में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं. सेंचुरियन टेस्ट में शतक लगाते ही भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम एक और उपलब्धि दर्ज हो गई. वह दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट क्रिकेट में दो शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम पांच शतक दर्ज हैं. बतौर भारतीय कप्तान सबसे पहले सचिन तेंदुलकर ने 1996-97 में शतक जड़ा था. बता दें कि विराट कोहली ने दिसंबर 2013 में जोहान्सबर्ग में शतक जमाया था. उस समय भारतीय टेस्ट टीम की अगुवाई महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में थी.
ICC ODI Cricketer of the Year
🏆🇮🇳 Virat Kohli@imVkohli scored six tons in the format last year, averaging an astonishing 76.84.His ODI career average now stands at 55.74, the highest ever by a batsman from a Full Member nation!
More ➡️ https://t.co/vVhi4ta9SR#ICCAwards pic.twitter.com/5QXA7vVumr
— ICC (@ICC) January 18, 2018
ICC Sir Garfield Sobers Trophy
🏆🇮🇳 Virat KohliWith India flying high at the top of the rankings, @imVkohli scored 2203 Test runs at 77.80 (eight 💯s), 1818 ODI runs at 82.63 (seven 💯s), and 299 T20I runs at a strike rate of 153.
More ➡️ https://t.co/6ITiEAJEVn#ICCAwards pic.twitter.com/D9qOFCodIk
— ICC (@ICC) January 18, 2018
A video message from @imVkohli, ICC ODI Cricketer of the Year and recipient of the Sir Garfield Sobers Trophy for Cricketer of the Year! #ICCAwards pic.twitter.com/ZsXmDZXta9
— ICC (@ICC) January 18, 2018
https://youtu.be/DcQvFP-ELcg