Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11: विकास गुप्ता ने मनवीर गुर्जर और काम्या पंजाबी के साथ सपना चौधरी के गाने पर जमकर किया डांस

बिग बॉस 11: विकास गुप्ता ने मनवीर गुर्जर और काम्या पंजाबी के साथ सपना चौधरी के गाने पर जमकर किया डांस

बिग बॉस 11 में टॉप 3 में जगह बनाने वाले विकास गुप्ता भी बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद काफी खुश हैं. उनका मामना है कि वो विजेता नहीं बने तो क्या हुआ फिनाले तक पहुंचना और तीसरे स्थान पर जगह बनाना भी बड़ी बात है. फिलहाल तो उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो सपना चौधरी के गाने मन पल पल पर डांस फ्लोर पर आंग लगाते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Vikas Gupta dance
  • January 18, 2018 2:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: बिग बॉस 11 की विजेता शिल्पा शिंदे जमकर अपनी जीत का जश्न मना रही हैं लेकिन टॉप 3 में जगह बनाने वाले विकास गुप्ता भी बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद काफी खुश हैं. उनका मामना है कि वो विजेता नहीं बने तो क्या हुआ फिनाले तक पहुंचना और तीसरे स्थान पर जगह बनाना भी बड़ी बात है. फिलहाल तो उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो सपना चौधरी के गाने मन पल पल पर डांस फ्लोर पर आंग लगाते नजर आ रहे हैं.

विकास के साथ इस वीडियो मे बिग बॉस 10 के विजेता मनवीर गुर्जर भी डीजे फ्लोर पर डांस करते नजर आ रहे हैं. विकास और मनवीर की अच्छी दोस्ती हो गई है. यहां तक की मनवीर चाहते थे कि विकास गुप्ता ही बिग बॉस 11 का खिताब अपने नाम करें हालांकि ऐसा हो नहीं पाया. खैर इस वीडियो में विकास गुप्ता की एक और दोस्त नजर आ रही हैं जोकि टीवी का जाना माना चेहरे हैं वो हैं काम्या पंजाबी. हाल ही में विकास के साथ काम्या की सेल्फी भी हमे देखने को मिली.

https://www.instagram.com/p/BeCzPUfDcMM/?taken-by=imanveergurjar

 

विकास के फैंस कि लिस्ट भी कम नहीं हैं, टीवी के उनके कई दोस्तों ने विकास के लिए वोट मांगे थे. बिग बॉस 11 में विकास गुप्ता का मुकाबला शिल्पा शिंदे और हिना खान से थे विकास के बाहर होने के बाद ये मुकाबला हिना और शिल्पा के बीच रहा जिसमें शिल्पा को जनता का जमकर प्यार और वोट मिला.

Video: बिग बॉस सीजन 11 की जीत के बाद विजेता बनीं शिल्पा शिंदे ने डांस फ्लोर पर जमकर लगाए ठुमके

‘कुमकुम भाग्य’ एक्ट्रेस शिखा सिंह से बिकिनी और माइक्रोमिनी में फोटो मांगने वाला पुलिस अफसर बेनकाब

 

Tags

Advertisement