Bitcoin क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन की कीमत में मंगलवार को भारी गिरावट दर्ज की गई है. यह क्रिप्टो करेंसी गिरकर 10,300 डॉलर के स्तर पर पहुंच गई. दिसंबर महीने में इसने एक बार 20,000 डॉलर (करीब 12.81 लाख रुपये) का स्तर पार कर लिया था.
नई दिल्ली. बिटक्वॉइन में बुधवार रात भारी गिरावट देखने को मिली. जिसके चलते दुनिया की नंबर वन क्रिप्टो करेंसी 9500 डॉलर के भी नीचे पहुंच गई. यह एक दिसंबर के बाद का इसका निम्नतम स्तर है. 18 दिसंबर को यह अपने सर्वोच्च स्तर पर पहुंचा तथा जिसकी तुलना में बुधवार का स्तर करीब 50 प्रतिशत तक कम है. इस गिरावट के साथ ही निवेशकों के 6.5 लाख करोड़ डूब गए.
बिटकॉइन एक वर्चुअल करेंसी (क्रिप्टो करेंसी) है. इसे एक ऑनलाइन एक्सचेंज के माध्यम से कोई भी खरीद सकता है. इसकी खरीद-फरोख्त से फायदा लेने के अलावा भुगतान के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. बिटकॉइन में कमजोरी का सबसे बड़ा कारण क्रिप्टोकरंसी में हुई चौतरफा बिकवाली है. दुनियाभर में नियामक कार्रवाई में बढ़ोतरी के डर से पिछले 24 घंटों में करीब 15 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है. इस गिरावट के चलते पिछले 24 घंटों में 100 बिलियन डॉलर का नुकसान हो चुका है.
भारतीय करेंसी रुपए में बात करें तो एक महीना पहले बिटकॉइन का भाव 12.71 लाख रुपए था और बुधवार को इसके भाव में 5.88 लाख रुपए तक आ गया. बिटकॉइन की कीमतों में आई इस गिरावट की वजह से दुनियाभर में इसके निवेशकों के अरबों रुपए डूब चुके हैं. बता दें कि 2017 के आखिर में बिटकॉइन में उसके मूल्य से 20 गुना तेजी आ गई थी. चीन में निवेशक बिटकॉइन की जमाखोरी कर रहे हैं. दूसरी तरफ दक्षिण कोरिया ने कहा है कि वो बिटकॉइन पर प्रतिबंध लगा सकता है.
बता दें कि 30 जून, 2014 में बच्चन के एक कंपनी में 3.39 प्रतिशत शेयर्स थे जिनकी कीमत 9 करोड़ रुपये के करीब थी. 20 से 22 दिसबंर के बीच बिटकॉइन की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव से दो दिन में अमिताभ ने 640 करोड़ रुपये तो कमा लिए थे, लेकिन फिर से कीमतें गिरने का कारण अमिताभ को करोड़ों का नुकसान हुआ है. अब बिग बी के 9 करोड़ रुपए के शेयरों की कीमत 4.7 रुपए रह गई है.
लोगों को करोड़पति बनवाने वाले अमिताभ बच्चन को बिटकॉइन ने बनाया अरबपति