Advertisement
  • होम
  • खेल
  • साउथ अफ्रीका में हार झेल रही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए आईसीसी लाई खुशखबरी, बने साल 2017 के क्रिकेटर ऑफ द ईयर

साउथ अफ्रीका में हार झेल रही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए आईसीसी लाई खुशखबरी, बने साल 2017 के क्रिकेटर ऑफ द ईयर

विराट कोहली ने इस साल वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर के साथ साथ सर गारफिल्ड सोर्बस ट्रॉफी अपने नाम की है. आईसीसी ने गुरुवार को आईसीसी अवॉर्डस की घोषणा की.विराट कोहली ने साल 2017 शानदार खेल दिखाते हुए 76.84 की औसत से छह शतक लगाए थे. इस वक्त उनका वनडे औसत 55.74 है जो अब तक के फुल मेंबर देशों के किसी भी बल्लेबाज से ज्यादा है.

Advertisement
विराट कोहली
  • January 18, 2018 2:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इस समय दुनिया के सबसे दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के सिर पर एक और ताज बंध गया है. विराट के फैंस को आईसीसी ने खुश होने के मौका दे दिया है. विराट कोहली ने इस साल वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर के साथ साथ सर गारफिल्ड सोर्बस ट्रॉफी अपने नाम की है. आईसीसी ने गुरुवार को आईसीसी अवॉर्डस की घोषणा की. विराट कोहली ने साल 2017 शानदार खेल दिखाते हुए 76.84 की औसत से छह शतक लगाए थे. इस वक्त उनका वनडे औसत 55.74 है जो अब तक के फुल मेंबर देशों के किसी भी बल्लेबाज से ज्यादा है. 

कोहली को साल 2012 में भी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब जीता था. इसके पांच साल बाद अब कोहली को फिर से यह सम्मान मिला है. इसके साथ ही टेस्ट और वनडे में उनके शानदार खेल के लिए उन्हें इस साल सर गारफिल्ड सोर्बस ट्रॉफी भी दी जाएगी. विराट कोहली ने वीडियो मैसेज जारी करके आईसीसी को धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा ‘मैं आईसीसी का इस सम्मान के लिए धन्यवाद देता हूं. मुझे खुशी है इस साल यह खिताब मुझे मिला है. साथ ही पहली बार सर गारफील्ड सोर्बस ट्रॉफी जीतने पर भी मुझे खुशी है. यह हमारे लिए सम्मान की बात है कि लगातार दो साल से यह ट्रॉफी भारतीय जीत रहे हैं.

इसके अलावा विराट कोहली को आईसीसी वनडे टीम और टेस्ट टीम में बतौर कप्तान जगह दी गई है. उनके अवाला वनडे टीम में रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को भी जगह मिली है.टेस्ट टीम में विराट के अलावा रविचंद्रन अश्विन और चेतेश्वर पुजारा को जगह मिली है. भारत के युवा गेंदबाज यजुवेंद्र चहल को टी20 इंग्लैंड के खिलाफ 6/25 के प्रदर्शन के लिए आईसीसी टी20 परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर का खिताब मिला.

Video: दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद पत्रकार पर फूटा विराट कोहली का गुस्सा बोले, आप ही चुन लें प्‍लेइंग 11

दक्षिण अफ्रीकी टीम ने सेंचुरियन टेस्ट के बाद पिच पर शराब और बीयर पीकर किया जीत का नंगा नाच

https://youtu.be/Rc3V6B1GDgY

https://youtu.be/vkewoKvktxk

Tags

Advertisement