नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गूगल के स्ट्रीट व्यू एप्लिकेशन की अर्जी को खारिज कर दिया है. बताया जा रहा है कि मंत्रालय ने यह फैसला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है. हालांकि इससे पहले गूगल को भारत के कुछ शहरों में प्रयोग के तौर पर 360 डिग्री व्यू की इजाजत दी गई थी, लेकिन अब उसे भी खत्म कर दिया गया है.
सुरक्षा एजेंसियों ने किया विरोध
सुरक्षा एजेंसियों ने इसका कड़ा विरोध करते हुए कहा कि यह एप्लिकेशन लाइव होगी जो कि सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक होगी. गूगल ने पिछले साल जुलाई को एक प्रपोजल दिया था, जिसमें कंपनी ने कहा था कि ईमेज को शूट करेगी और अपनी स्ट्रीट व्यू एप्लिकेशन में अपलोड करेगी.
बहरहाल गूगल की यह सेवा 76 देशों में अपनी सेवा दे रही है. ईमज व्यू एप्लिकेशन यूजर्स को 360 डिग्री पर मैप देखने की सुविधा देती है और यह पूरी तरह से लाइव होती है.