सुप्रीम कोर्ट ने संजय लीला भंसाली की फ़िल्म पद्मावत पर 4 राज्यों में लगी रोक हटा ली है. अब सभी राज्यों में 25 जनवरी को एक साथ फिल्म रिलीज होगी. हरियाणा, राजस्थान समेत कुछ राज्यों में फ़िल्म की रिलीज़ पर बैन था.
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने संजय लीला भंसाली की फ़िल्म पद्मावत पर 4 राज्यों में लगी रोक हटा ली है. अब सभी राज्यों में 25 जनवरी को एक साथ फिल्म रिलीज होगी. हरियाणा, राजस्थान समेत कुछ राज्यों में फ़िल्म की रिलीज़ पर बैन था. इससे पहले फ़िल्म पद्मावत को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वो आज ही अंतरिम आदेश जारी करेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने संकेत दिया कि जिन राज्यों में फ़िल्म पर बैन है वो उस बैन को हटा सकते है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम इस बात से चिंतित है कि फिल्म को एक्सक्यूटिव के द्वारा बैन कैसे लगाया गया जबकि सेंसर बोर्ड ने फिल्म की रिलीज का सर्टीफिकेट दिया है.
वहीं आज की सुनवाई में राजस्थान और गुजरात सरकार की तरफ से पेश हुए वकील तुषार मेहता ने कहा कि हमें जवाब दाखिल करने के लिए समय दिया जाए, कल कोई बिल्डिंग नही गिर रही है और न ही किसी को फांसी लग रही है. ऐसे में हमें जवाब दाखिल करने का समय चाहिए. सेंसर बोर्ड सभी राज्य की परिस्थितियों को देखकर सर्टीफ़िकेट नही देता की फिल्म की रिलीज से लॉ एंड आर्डर में कोई समस्या तो नही आएगी। ये राज्य सरकार का विषय है.
आज की सुनवाई के दौरान गुजरात और हरियाणा सरकार की तरफ से पेश हुए ASG तुषार मेहता ने कहा कि मामले की सुनवाई सोमवार तक टाली जाए. तुषार मेहता ने कहा कि उन्हें राज्य सरकारों की तरफ से इस मामले में जवाब दाखिल करने है. उन्होंने कहा कि याचिका की एडवांस कॉपी उन्हें नही दी गई है. वही फिल्म निर्माता की तरफ से इसका विरोध किया गया. फिल्म निर्माता की तरफ से पेश वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने कहा कि कानून व्यस्था को लेकर फिल्म की रिलीज रोकना ये कोई आधार नही हो सकता.
इससे पहले 16 जनवरी को राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात के बाद हरियाणा ने फिल्म ‘पद्मावत’ पर बैन लगा दिया था. मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार को कैबिनेट से मिली मंजूरी के बाद अब हरियाणा में भी फिल्म पद्मावत पर रोक लगा दी गई.
https://youtu.be/8YaF2m7hCx0