लंदन. पांच बार ग्रैंड स्लैम जीतने वाली रूसी खिलाड़ी मारिया शारापोवा अपने ऊपर लगे प्रतिबंध के खिलाफ खेल की शीर्ष अदालत पंचाट में अपील करेंगी. डोपिंग टेस्ट में फेल होने के बाद उनपर दो साल का बैन लगा है.
शारापोवा ने कहा, ‘मैंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया. इसलिए मैं अपने ऊपर लगे प्रतिबंध को सहन नहीं कर सकती. मैं 29 जनवरी से अपने ऊपर होने वाले बैन के खिलाफ पंचाट में अपील करूंगी.’
शारापोवा के ऊपर लगे दो साल के प्रतिबंध पर अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ एक पैनल ने कहा कि शारापोवा ने यह जानबूझकर नहीं किया है, क्योंकि उन्हें यह मालूम नहीं था कि मेल्डोनियम प्रतिबंधित किया जा चुका है.
वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक शारापोवा ने कहा है कि वे 2006 से सेहत की जरूरतों के लिए मेल्डोनियम ले रही थीं.