BCCI ने किया नई सीरीज का ऐलान, रांची सहित इन शहरों में रहेगी धूम

बीसीसीआई ने 2016-17 में होनी वाली इंटरनेशनल क्रिकेट सीरीज का ऐलान कर दिया है. घोषणा के मुताबिक तीन बड़ी टीमें भारत दौरे पर आने वाली हैं. इस दौरान सबसे ज्यादा 13 टेस्ट मैच खेले जाएंगे.

Advertisement
BCCI ने किया नई सीरीज का ऐलान, रांची सहित इन शहरों में रहेगी धूम

Admin

  • June 9, 2016 10:39 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. बीसीसीआई ने 2016-17 में होनी वाली इंटरनेशनल क्रिकेट सीरीज का ऐलान कर दिया है. घोषणा के मुताबिक तीन बड़ी टीमें भारत दौरे पर आने वाली हैं. इस दौरान सबसे ज्यादा 13 टेस्ट मैच खेले जाएंगे.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
न्यूजीलैंड के साथ होगी शुरूआत
न्यूजीलैंड की टीम सबसे पहले भारत आ रही है. टीम अक्टूबर 2016 में भारत आएगी और यहां 3 टेस्ट व 5 वनडे मैच खेलेगी. टेस्ट मैच इंदौर, कोलकाता और कानपुर में तथा वनडे दिल्ली, धर्मशाला, मोहाली, रांची और विजाग में खेले जाएंगे.
 
दूसरी पारी इंग्लैंड के साथ
अपनी सरजमीं पर भारतीय टीम नवंबर में इंग्लैंड के साथ भिड़ेगी. इस दौरान 5 टेस्ट मैच, 3 वनडे और 3 टी-20 मैच खेले जाएंगे. टेस्ट मैच राजकोट, मोहाली, मुंबई, विजाग और चेन्नई, वनडे कोलकाता, पुणे और कटक, जबकि टी-20 नागपुर, कानपुर और बैंगलुरु में खेले जाएंगे.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
कंगारुओं के साथ नए साल की शुरूआत
नए साल 2017 में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आ रही है. कंगारू टीम फरवरी 2017 में भारत का दौरा करेगी. इस दौरान वह 4 टेस्ट मैच खेलेगी, जो बेंगलुरु, धर्मशाला, रांची और पुणे में होगा.
इसके अलावा बांग्लादेश की टीम भी हैदराबाद में एक टेस्ट मैच खेलने आएगी.

Tags

Advertisement