नई दिल्ली. अरुणाचल प्रदेश में नबाम तुकी सरकार के एक साल पूरे हो गए हैं. एक साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री नबाम तुकी ने इंडिया न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि विजन 2030 के जरिए अरुणाचल प्रदेश का विकास होगा. नबाम तुकी ने कहा कि अगले 15 सालों में सूबे का हर ओर विकास […]
नई दिल्ली. अरुणाचल प्रदेश में नबाम तुकी सरकार के एक साल पूरे हो गए हैं. एक साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री नबाम तुकी ने इंडिया न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि विजन 2030 के जरिए अरुणाचल प्रदेश का विकास होगा. नबाम तुकी ने कहा कि अगले 15 सालों में सूबे का हर ओर विकास होगा. 2030 तक सारे गांवों में सड़कों के जरिये कनेक्टिविटी होगी और सरकार हर गांव में बिजली पानी की सुविधा मुहैया कराएगी. अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री नबाम तुकी ने सूबे के विकास के लिए केंद्र से मदद को जरूरी बताया. उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए फंड की जरुरत है.
चीन से रेग्यूलर वीजा पर बात हो: तुकी
सीएम नबाम तुकी ने पीएम मोदी के चीन से वीजा मसले पर बातचीत को लेकर सवाल उठाया. नबाम तुकी ने कहा कि चीन से रेग्यूलर वीजा पर बात होनी चाहिए थी, ताकि अरुणाचल के युवा अपनी कला के बल पर आगे बढ़ पाएं. नबाम तुकी ने सीनियर लीडर और विधायक कलिकोपुल के लगाए कई आरोपों को भी खारिज किया. नबाम तुकी ने कहा कि अगर कोई गड़बड़ी उन्हें नजर आ रही थी, तो मंत्रिमंडल में रहते हुए उन्होंने इस मुद्दे पर बात क्यों नहीं की.