Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • पिता और बेटे की 25 सालों की सेम पोज वाली फोटो एलबम देखकर आप भी बोल उठेंगे AWWW

पिता और बेटे की 25 सालों की सेम पोज वाली फोटो एलबम देखकर आप भी बोल उठेंगे AWWW

चीन में एक पिता अपने बेटे के साथ लगातार 25 साल तक एक ही तरह के फोटो खिंचवाए है. बच्चे के जन्म से लेकर टीनऐज और उसेक पिता बनने तक पिता और बेटे एक जैसे पोज में नजर आए. अब इस फोटो एलब्म में बेटे के साथ पोता भी शामिल हो गया है. इनका फोटो एलबम दुनियाभर में मशहूर हो चुका है.

Advertisement
Chinese Father And Son Take The Same Photo For 25 Years
  • January 18, 2018 9:39 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. चीन में एक पिता अपने बेटे के साथ लगातार 25 साल तक एक ही तरह के फोटो खिंचवाए है. बच्चे के जन्म से लेकर टीनऐज और उसेक पिता बनने तक पिता और बेटे एक जैसे पोज में नजर आए. इस फोटो सीरीज में पिता की हर साल ढलती उम्र और बेटे की हर साल बढ़ती उम्र को देखा जा सकता है. अब इनका फोटो एलबम दुनियाभर में मशहूर हो चुका है. आज हम आपके लिए लेकर आए पिता और बेटे की 25 साल की फोटो एलब्म

किसी भी पिता के लिए बच्चे का जन्म का समय बेहद ही खास होता हैं. इस खास मौके को हर कोई केप्चर कर के रखना पसंद करते है. बच्चे के पहले जन्मदिन और पहले दिन स्कूल पहली बार बोलना आदि सब की फोटो क्लिक कर एलब्स सब बनाते है लेकिन चीन के एक शख्स ने एक अनोखा एलब्म बनाया है. वह अपने बेटे के साथ एक ही पोज में फोटो क्लिक करता है. सभी फोटो ब्लैक एडं वाइट फोटो है. चीन के इस शख्स ने पहली बार अपने बेटे के साथ फोटो क्लिक करावाई उसके बाद पिता ने इस परंम्परा को आगे बढाया वह हर साल बेटे के साथ एक ही पोज में फोटो क्लिक करवाने लगे सबसे पहले 1986 में फोटो क्लिक उसके बाद यह सिलसिला आगे बढ़ता ही गया. अब इस फोटो एलब्म में बेटे के साथ पोता भी शामिल हो गया है. हर साल लाइफ स्टाइल के साथ-साथ फैशन बदलता गया और पिता और बेटे की उम्र भी लेकिन इनकी जगह नहीं बदली.

1986

1987

1988

1989

1990

1991

1992

1993

1994

1995

1996

1997

1998

1999

2000

2001

2002

2003

2004

2005

2006

2007

2008

2009

2010

ये भी पढ़े

भारतीय बाजार में iVOOMi i1 और iVOOMi i1s मचा रहे हैं धमाल, जानें फीचर्स और खूबियां

बॉलीवुड की वो अभिनेत्रियां जो पर्दे के अलावा रियल लाइफ में भी करती हैं स्मोकिंग

https://www.youtube.com/watch?v=BPR5pY0_5nU

 

Tags

Advertisement