Video: दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद पत्रकार पर फूटा विराट कोहली का गुस्सा बोले, आप ही चुन लें प्‍लेइंग 11

मिली हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली मीडिया को संबोधित करते हुए एक पत्रकार के सवाल पर गुस्से में आ गए. इससे पहले भारत को केपटाउन टेस्ट में भी 72 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. मैच के बाद एक पत्रकार ने जब विराट कोहली से हर मैच में अंतिम एकादश में बदलाव करने पर पूछा कि क्या यह एक वजह हो सकती है कि टीम इंडिया मैच हार गई तो भारतीय कप्तान विराट कोहली भड़क उठे. विराट कोहली ने गुस्से में कहा कि आपने 30 में से कितने टेस्ट मैच देखे? रिपोर्टर ने फिर पलट कर जबाव दिया कि आपने कितनी बार टीम में बदलाव किया? विराट कोहली ने कहा कि कुल मिलाकर 21 जीत और दो हार और ड्रॉ.

Advertisement
Video: दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद पत्रकार पर फूटा विराट कोहली का गुस्सा बोले, आप ही चुन लें प्‍लेइंग 11

Aanchal Pandey

  • January 18, 2018 7:42 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

सेंचुरियन. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 135 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही टीम इंडिया तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से हार गई है. दूसरे टेस्ट में मिली हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली मीडिया को संबोधित करते हुए एक पत्रकार के सवाल पर गुस्से में आ गए. इससे पहले भारत को केपटाउन टेस्ट में भी 72 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. मैच के बाद एक पत्रकार ने जब विराट कोहली से हर मैच में अंतिम एकादश में बदलाव करने पर पूछा कि क्या यह एक वजह हो सकती है कि टीम इंडिया मैच हार गई तो भारतीय कप्तान विराट कोहली भड़क उठे. विराट कोहली ने गुस्से में कहा कि आपने 30 में से कितने टेस्ट मैच देखे? रिपोर्टर ने फिर पलट कर जबाव दिया कि आपने कितनी बार टीम में बदलाव किया? विराट कोहली ने कहा कि कुल मिलाकर 21 जीत और दो हार और ड्रॉ. मीडिया रिपोर्टर ने सवाल किया कि इनमें से भारत में कितने जीते? विराट कोहली ने पत्रकारों से यह तक कह दिया कि आप मुझे बता दें कि बेस्‍ट प्‍लेइंग 11 कौन हो सकते हैं. हम अपने अच्‍छे खिलाड़ियों के साथ ही मैदान में उतरे थे. हम नतीजों के हिसाब से प्‍लेइंग 11 का चयन नहीं करते. प्लेइंग इलेवन चुनने में सिलेक्टर कई चीजों का ख्याल रखते हैं. जो खिलाड़ी एक मैच या दो मैच में नहीं चला उसे ये नहीं कर सकते कि आप मैच खेलने के काबिल नहीं है. टीम में वही खिलाड़ी खेल रहा है जो टीम में रहने के काबिल है. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका सीरीज में हमारी बैटिंग अच्छी थी, इस बार बॉलिंग अच्छी है.’

गुस्से में लाल हो चुके विराट कोहली ने कहा कि यह मायने नहीं रखता. हम जब भी मैदान पर जाते हैं तो अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं. इसके बाद विराट थोड़ा शांत हुए और बोले, मैं यहां आपके सवालों का जबाव देने आया हूं दोस्त लड़ने नहीं. दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने भारतीय ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को शामिल नहीं किया था. यह दोनों केपटाउन में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया के सदस्य थे. वहीं दोनों मैचों में विराट कोहली ने अंजिक्य रहाणे को टीम से बाहर रखा है. इन सभी बातों की वजह से भारतीय कप्तान विराट कोहली के टीम चयन पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं.

https://twitter.com/smk_77/status/953621606538076161

दक्षिण अफ्रीकी टीम ने सेंचुरियन टेस्ट के बाद पिच पर शराब और बीयर पीकर किया जीत का नंगा नाच

IND vs SA: एक बार फिर मैदान पर गाली देते पकड़े गए विराट कोहली, स्‍टंप माइक ने कर लिया रिकॉर्ड

https://youtu.be/DcQvFP-ELcg

https://youtu.be/t73TlFcyG3g

Tags

Advertisement