Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundli Bhagya, January 17, 2018 full episode written update: अरोडा हाउस में प्रीता-करन का किचन रोमांस

Kundli Bhagya, January 17, 2018 full episode written update: अरोडा हाउस में प्रीता-करन का किचन रोमांस

आज के एपिसोड में अरोडा हाउस में करन का पूरा परिवार प्रीता का शुक्रिया अदा करने पहुंचा प्रीता की मां ने उनका धन्यवाद किया वहीं किचन में करन और प्रीता की एक बार फिर प्यार भरी नोक झोक हो गई । वही सृष्टी चालाकी से करीना से ऋतिका के ड्रेस के पैसे निकलवाने में कामयाब हो गई।

Advertisement
  • January 17, 2018 10:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली – प्रीता की अच्छाई सामने आने के बाद करन अपनी मां के साथ प्रीता के घर जाता है और वहां उसकी मां से प्रीता की मदद के लिये शुक्रिया अदा करता है। इतने बड़े लोगो को अपने छोटे से घर पर देख प्रीता की मां उनका शुक्रिया अदा करती है।

करन भी प्रीता की मां से माफी मांगता है क्योंकि उसकी वजह से ही उन्होने प्रीता को डांटा था साथ ही वचन लेता है की कुछ भी हो जाए वो प्रीता को कभी नही डांटेगी। वही सृष्टी ऋतिका से उसकी सारी ड्रेसेस बहाने से लेने उसके घर जाती है लेकिन वही करीना आ जाती है और उस सारे कपडे के पैसे सृष्टी को देती है।

वही प्रीता के घर में किचन में चल रहा है करन और प्रीता का किचन रोमांस दरअसल गलती से आंटे का डिब्बा करन पर गिर जाता है प्रीता के हसने पर करन उसपर भी आंटा डाल देता है और दोनो की ये सारी हरकत देख घरवाले भी उनका मज़ाक बनाते है।  

https://www.youtube.com/watch?v=g7JUgRnPvRs

Tags

Advertisement