Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya, January 17, 2018 full episode written update – दादी और अभि के दिल को आई मुन्नी – घरवालों को शक मुन्नी ही है प्रज्ञा

Kumkum Bhagya, January 17, 2018 full episode written update – दादी और अभि के दिल को आई मुन्नी – घरवालों को शक मुन्नी ही है प्रज्ञा

मुन्नी को आया होश, मिला अभि की जान बचाने का इनाम, दादी ने की मुन्नी की तारिफ

Advertisement
  • January 17, 2018 9:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली – मुन्नी यानि की प्रज्ञा हादसे का शिकार होकर सिधे जा लटकी है एक भयंकर खाई में। लेकिन ठीक वक्त पर वहां अभि पहुंच गया है और उसने मुन्नी की जान बचा ली। और घर ले आया जहां वो बेहोश पड़ी है। लेकिन इस सब के बीच घरवालों की नजर में मुन्नी की इमेज अच्छी हो गई ।

वहीं तनु और आलिया प्लान बना रही हैं इससे पहले की घरवाले उनपर शक करे वे मुन्नी को प्रज्ञा बनाकर घर में वापस ले आएंगी। वही अभि की मौत का प्लान बना चुकी अभि की सैकेट्री को डर लग रहा है की कहीं मुन्नी होश में आते ही उसका अभि को मारने वाला प्लान लोगो के सामने ना ले आएं।

अब प्रज्ञा को होश गया और पूरे घर वाले उसके आसपास जमा हो गए। दादी भी प्रज्ञा की तारिफ करने लगी। जिससे अभि काफी खुश दिखा।  वही अभि की सैकेट्री अपना प्लान फेल होने पर अफसोस जता रही है।  

Tags

Advertisement